हिमांशु कुमार
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बीते अक्टूबर में छत्तीसगढ़ गये थे ၊ सूत्रों के अनुसार वहाँ एक मिशन २०१६ बनाया गया है ၊ इसमें पूरे बस्तर इलाके की जमीनों पर इस साल के अन्त तक कब्ज़ा पूरा कर के उद्योगपतियों को सौंप देना है ၊ इसमे सुरक्षा बलों को आदेश दिया गया है कि अगर आदिवासी अपनी ज़मीन नही छोड़ कर भागता तो आदिवासी महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार किये जाये ၊ ताकि आदिवासी डर कर , मजबूर होकर ज़मीनी छोड़ कर भाग जायें ၊ इस बैठक के बाद केन्द्र सरकार से अभयदान मिलने के बाद बस्तर में अर्घ सैनिक बलों ने बेखौफ होकर आदिवासी महिलाओं के साथ अनेकों सामूहिक बलात्कार किये ၊ प्रत्येक सामूहिक बलात्कार के दोषी सैनिकों को सरकार नें बचाया ၊ इसी मिशन २०१६ के तहत सोनी पर पुलिस आईजी कल्लूरी नें एसिड अटैक करवाया ၊ इस मिशन के तहत ही जगदलपुर की महिला वकीलों को शहर से निकाल दिया गया और सरकारी दमन के बारे में 4 पत्रकारों को जेल में डाल दिया गया है और 5 पत्रकार छत्तीसगढ़ छोड़ कर दूसरे प्रदेश में छिप कर रहने को विवश हैँ ၊ पिछले हफ्ते रायपुर के ला कालेज में सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश पटनायक साहब गये थे ၊ उस कार्यक्रम में आदिवासियों को लेकर सोनी सोरी को भी जाना था ၊ लेकिन स्थानीय एबीवीपी ने कहा कि अगर सोनी सोरी इस कार्यक्रय में आयेगी तो हम कालेज को आग लगा देंगे ,၊ कालेज प्रशासन नें सोनी से हाथ जोड़ कर ना आने की प्रार्थना की ၊ सोनी आदिवासियों और बलात्कार पीड़ित महिलाओं को लेकर गयी और कालेज के बाहर बैठी रही ၊ तो यह है हकीकत राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की ၊ और यह है हकीकत एबीवीपी की
No comments:
Post a Comment