हिमांशु कुमार
सुप्रीम कोर्ट नें कहा है कि आदिवासियों की जमीन छीनने के कारण नक्सलवादी पैदा हो रहे हैं ၊ इस पर एक भक्त ने कमेंट किया है कि नक्सलवादी लोगों को मारते हैं , उसका क्या ? मैनें जवाब में लिखा अगर वो मारना बन्द कर दें तो आप आदिवासी की ज़मीन छीनना बन्द कर देंगे क्या ? आप ज़मीन छीनना बन्द कर दीजिये शान्ति ना आये तो मुझे जेल में डाल देना ၊ लेकिन आप ज़मीन छीनना बन्द नहीं करेंगे ၊ इसलिये शान्ति भी नहीं आयेगी ၊ लूट मार के बीच शान्ति कैसी ?
सुप्रीम कोर्ट नें कहा है कि आदिवासियों की जमीन छीनने के कारण नक्सलवादी पैदा हो रहे हैं ၊ इस पर एक भक्त ने कमेंट किया है कि नक्सलवादी लोगों को मारते हैं , उसका क्या ? मैनें जवाब में लिखा अगर वो मारना बन्द कर दें तो आप आदिवासी की ज़मीन छीनना बन्द कर देंगे क्या ? आप ज़मीन छीनना बन्द कर दीजिये शान्ति ना आये तो मुझे जेल में डाल देना ၊ लेकिन आप ज़मीन छीनना बन्द नहीं करेंगे ၊ इसलिये शान्ति भी नहीं आयेगी ၊ लूट मार के बीच शान्ति कैसी ?
मोदी ने सांसद में भाषण दिया था . जिसमें उन्होंने साफ़ साफ़ अपनी नापसंदगी ग्रामीण रोज़गार गारंटी स्कीम के प्रति ज़ाहिर करी थी .
मोदी इस देश के संभ्रांत और अमीर वर्ग की राजनीति करते हैं
इस मुल्क के भूमिहीन किसान दलित आदिवासियों की समस्याएं और उनका निराकरण की राजनीति मोदी की समझ से बाहर की चीज़ है
इस देश के उद्योगपति चाहते हैं कि गाँव के भूमिहीन गाँव छोड़ कर शहरों में आ जाएँ ताकि शहरों में मजदूरों की संख्या ज्यादा हो जाय
मजदूरों की संख्या ज़्यादा होगी तो मजदूर सस्ते में मिलने लगेंगे
इसके अलावा आप कभी बड़े किसानों से बात करें तो वो भी आपको बताएँगे कि ग्रामीण रोज़गार गारंटी स्कीम की वजह से सस्ते मजदूर मिलना मुश्किल हो गया है
इस योजना में काम मिल जाने के कारण गाँव के छोटे किसानों और भूमिहीन मजदूरों को मजबूरी में कम मजदूरी में काम नहीं करना पड़ता
क्या आपको पता है मोदी सरकार नें पिछले एक साल से रोज़गार गारंटी स्कीम का पैसा रोक रखा है
उसके कारण गरीब मजदूरों को काम का पैसा नहीं मिल पा रहा है
मोदी सरकार नें ऐसा क्यों किया है ?
ताकि घबरा कर आगे से गाँव के मजदूर इस सरकारी स्कीम में काम ना करें ?
ताकि गाँव के मजदूर लोग मजबूरी में बड़े किसानों के यहाँ सस्ते में काम करें
और बचे हुए मजदूर शहरों में आ जाएँ
ताकि शहरों में उद्योगपतियों को सस्ते में मजदूर मिल जाएँ
इस तरह यह सरकार गरीबों का खून चूसने वालों के लिए काम कर रही है
अपने कुकर्मों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए ही यह सरकार भारत माता और राष्ट्रवाद का नाटक खेल रही है
इस सरकार की क्रूरताओं और चालाकियों का भांडा जगह जगह जाकर खोलने की ज़रूरत है
मैं इसके लिए जल्द ही एक यात्रा शुरू करने जा रहा हूँ
No comments:
Post a Comment