Saturday, April 16, 2016

हादसों का पहाड़ !! ............रामनगर से रिखनीखाल जा रही जीएम यूजर्स की बस धुमाकोट के पास खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत, करीब दो दर्जन यात्री घायल, जिनमे से आठ गंभीर घायलों को एयर-लिफ्ट करके जोलीग्रांट ले जाए जाने की खबर है, वहीँ कुछ घायल रामनगर, नैनीडांडा व धुमाकोट के अस्पतालों में उपचार करवा रहे. . मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है. .पहाड़ में सफ़र करना एक चुनौती है और सड़क हादसे भी एक आपदा ही हैं. दिवंगत यात्रियों के प्रति गहरी शोक-संवेदना और श्रधांजलि तथा जख्मी लोगों के स्वस्थ होने की कामना करता हूँ



हादसों का पहाड़ !! ............रामनगर से रिखनीखाल जा रही जीएम यूजर्स की बस धुमाकोट के पास खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत, करीब दो दर्जन यात्री घायल, जिनमे से आठ गंभीर घायलों को एयर-लिफ्ट करके जोलीग्रांट ले जाए जाने की खबर है, वहीँ कुछ घायल रामनगर, नैनीडांडा व धुमाकोट के अस्पतालों में उपचार करवा रहे. . मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है. .पहाड़ में सफ़र करना एक चुनौती है और सड़क हादसे भी एक आपदा ही हैं.
दिवंगत यात्रियों के प्रति गहरी शोक-संवेदना और श्रधांजलि तथा जख्मी लोगों के स्वस्थ होने की कामना करता हूँ
!

No comments:

Post a Comment