लोक तंत्र की एक और जीत ; जय जे एनयु . जय भारत
---------------------------------------------------------------------
---------------------------------------------------------------------
Gyanendra Pandey
देश के कुल ४१ हज़ार उच्च शिक्षण संसथानों में पिछले दिनों विवाद के केंद्र में रहे दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु और हैदराबाद विश्वविद्यालयों को देश के तीन टॉप संस्थानों में शुमार किया जाना एक बड़ी खबर है .केंद्र सरकार के ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा कराये गए सर्वेक्षण के यह नतीजे इसलिए भी सुकून देने वाले हैं क्योकि कुछ दिन पहले ही देश के ये दोनों विश्वविद्यालय किन्ही और वजहों से सुर्ख़ियों में थे और ये सुर्खियाँ नकारात्मक थीं . देश के ३५०० उच्च शिक्षण संस्थानों ने इस सर्वे में भाग लिया था जिनमें अलग- अलग श्रेणियों के तहत मूल्यांकन के बाद राष्ट्रीय स्केल पर मान्यता दी गयी .
एक तरह से ये प्रक्रिया पूरी लोकतांत्रिक थी क्योंकि इन उच्च शिक्षण संस्थानों की योग्यता का निर्धारण इनमें पढ़ने वाले छात्रों , पूर्व छात्रों , छात्रों के अभिभावकों और जनता के बीच इन संस्थानों के प्रति व्याप्त धारणा शिक्षा , और अध्ययन संसाधन तथा परीक्षाफल के आधार पर किया गया था .
NATIONAL INSTITUTIONAL FRAMEWORK RANKING ( NIFR ) के नाम से कराये गए इस रैंकिंग सर्वे का एक मकसद यह पता लगाना भी है की देश के उच्च शिक्षण संस्थानों का अकादमिक प्रदर्शन कैसा है तथा अंतर राष्ट्रीय पैमानों पर उनकी क्या स्थिति है . इससे छात्रों को दाखिला लेने से पहले ही विश्वविद्यालयों के बारे में पर्याप्त जानकारी भी मिल जाएगी और यह भी पता लग जायेगा की उन्हें कहाँ दाखिला लेना चाहिए .
गौरतलब यह भी है की कुछ समय पहले देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखेर्जी ने यह चिंता ज़ाहिर की थी की देश के शिक्षण संस्थानों को वैश्विक धरातल पर वो पहचान नहीं मिल पा रही है जिसके वो हक़दार हैं .देश में पहली बार कराये गए इस तरह के किसी मूल्यांकन में मेरे जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय को शीर्ष स्थान मिलना मेरे लिए गौरव और गर्व की बात है .
मैं गर्व से कह सकता हूँ की मैं जेएनयु से पढ़ा हूँ .जय जेएनयु , जय भारत .
No comments:
Post a Comment