9 दिसम्बर को ‘असहिष्णुता की चुनौतियां और सोशल मीडिया पर लखनऊ में होगा सेमिनार
मानवाधिकार दिवस की पूर्व संध्या और हस्तक्षेप डाॅट काॅम के पांच साल
पूरे होने पर इंसाफ अभियान और नागरिक परिषद का आयोजन
लखनऊ 8 दिसम्बर 2015। मानवाधिकार दिवस की पूर्व संध्या और न्यूज पोर्टल
हस्तक्षेप डाॅट काॅम के पांच वर्ष पूरे होने पर इंसाफ अभियान और नागरिक
परिषद ‘असहिष्णुता की चुनौतियां और सोशल मीडिया’ विषय पर 9 दिसम्बर को
लखनऊ प्रेस क्लब में 3 बजे से सेमिनार करेगा।
इंसाफ अभियान के प्रवक्ता अनिल यादव और नागरिक परिषद के रामकृष्ण ने जारी
संयुक्त बयान में बताया कि आज मानवाधिकारों के समक्ष बढ़ती हुई
असहिष्णुता ने चुनौती रख दी है। समाज विरोधी तत्व लोगों में धार्मिक और
जातिय असहिष्णुता और उन्माद फैलकर समाज और देश को कमजोर कर रहे हैं।
जिनसे निणार्यक लड़ाई के लिए ऐसी शक्तियों के खिलाफ वैचारिक संघर्ष चलाना
आज की अनिवार्यता है। उन्होंने बताया कि इस सेमिनार में हस्तक्षेप डाॅट
काॅम के सम्पादक और वरिष्ठ पत्रकार अमलेंदु उपाध्याय उपस्थित रहेंगे।
इस सेमिनार में सोशल मीडिया और वेग पोर्टलों के जरिए मजबूत हस्तक्षेप
रखने वाले चर्चित युवा पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव, यशवंत सिंह, रणधीर
सिंह सुमन, लक्ष्मी शर्मा, मीडिया स्टडीज ग्रुप के अवनीश राय, सामाजिक
कार्यकर्ता आशीष सागर, जीशान अख्तर, विनय सुल्तान आदि वक्ता रहेंगे।
आयोजकों ने सोशल मीडिया के जरिए सामाजिक-राजनीतिक आवाम से सेमिनार में
शामिल होने की गुजारिश की है।
द्वारा जारी
अनिल यादव
प्रवक्ता इंसाफ अभियान उत्तर प्रदेश
09454292339
-- मानवाधिकार दिवस की पूर्व संध्या और हस्तक्षेप डाॅट काॅम के पांच साल
पूरे होने पर इंसाफ अभियान और नागरिक परिषद का आयोजन
लखनऊ 8 दिसम्बर 2015। मानवाधिकार दिवस की पूर्व संध्या और न्यूज पोर्टल
हस्तक्षेप डाॅट काॅम के पांच वर्ष पूरे होने पर इंसाफ अभियान और नागरिक
परिषद ‘असहिष्णुता की चुनौतियां और सोशल मीडिया’ विषय पर 9 दिसम्बर को
लखनऊ प्रेस क्लब में 3 बजे से सेमिनार करेगा।
इंसाफ अभियान के प्रवक्ता अनिल यादव और नागरिक परिषद के रामकृष्ण ने जारी
संयुक्त बयान में बताया कि आज मानवाधिकारों के समक्ष बढ़ती हुई
असहिष्णुता ने चुनौती रख दी है। समाज विरोधी तत्व लोगों में धार्मिक और
जातिय असहिष्णुता और उन्माद फैलकर समाज और देश को कमजोर कर रहे हैं।
जिनसे निणार्यक लड़ाई के लिए ऐसी शक्तियों के खिलाफ वैचारिक संघर्ष चलाना
आज की अनिवार्यता है। उन्होंने बताया कि इस सेमिनार में हस्तक्षेप डाॅट
काॅम के सम्पादक और वरिष्ठ पत्रकार अमलेंदु उपाध्याय उपस्थित रहेंगे।
इस सेमिनार में सोशल मीडिया और वेग पोर्टलों के जरिए मजबूत हस्तक्षेप
रखने वाले चर्चित युवा पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव, यशवंत सिंह, रणधीर
सिंह सुमन, लक्ष्मी शर्मा, मीडिया स्टडीज ग्रुप के अवनीश राय, सामाजिक
कार्यकर्ता आशीष सागर, जीशान अख्तर, विनय सुल्तान आदि वक्ता रहेंगे।
आयोजकों ने सोशल मीडिया के जरिए सामाजिक-राजनीतिक आवाम से सेमिनार में
शामिल होने की गुजारिश की है।
द्वारा जारी
अनिल यादव
प्रवक्ता इंसाफ अभियान उत्तर प्रदेश
09454292339
Pl see my blogs;
Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!
No comments:
Post a Comment