Friday, April 8, 2016

छत्तीसगढ़ के ताकतवर मंत्री बृज मोहन अग्रवाल नें कहा है जो भारत माता की जय ना बोले हमारे कार्यकर्ता उसका जबड़ा तोड़ दें छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है

हिमांशु कुमार
छत्तीसगढ़ के ताकतवर मंत्री बृज मोहन अग्रवाल नें कहा है
जो भारत माता की जय ना बोले हमारे कार्यकर्ता उसका जबड़ा तोड़ दें
छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है
कुछ समय पहले पत्रकारों के अंतर्राष्ट्रीय संगठन नें अपनी जांच
के बाद बताया था कि छत्तीसगढ़ है कि
मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे का स्विस बैंक में खाता है
सभी जानते हैं कि स्विस बैंक में काला धन रखा जाता है
सभी जानते हैं कि छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री और मंत्री उद्योगपतियों से पैसा खाते हैं
बदले में ये मंत्री उद्योगपतियों को आदिवासियों की ज़मीन देने का काम कर रहे हैं
इसके लिए निर्दोष आदिवासियों की हत्या करी जा रही है
सरकार का विरोध करने वाले निर्दोष आदिवासियों को जेलों में ठूंसा जा रहा है
छत्तीसगढ़ की जेलें निर्दोष आदिवासियों से खचाखच भरी हुई हैं
छत्तीसगढ़ में आदिवासी महिलाओं के साथ अभी
कुछ ही समय पहले बड़े पैमाने पर बलात्कार किये गए
बलात्कार सरकारी सशस्त्र बल के सिपाहियों ने किये
बलात्कार इस लिए किये गए ताकि आदिवासी डर जाएँ और अपनी ज़मीनें छोड़ दें
ताकि सरकार आदिवासियों की इन ज़मीनों को अमीर उद्योगपतियों को दे दे
सरकार के गलत कामों के खिलाफ़ लिखने के कारण चार पत्रकारों को जेल में डाल दिया गया है
एक महिला पत्रकार मालिनी को पुलिस नें इतना डराया कि उन्हें छत्तीसगढ़ छोडना पड़ा
निर्दोष आदिवासियों के मामलों में निशुल्क सहायता देने वाली
महिला वकीलों को पुलिस नें इतना डराया कि उन्हें बस्तर छोड़ कर जाना पड़ा है
यानी सरकार प्रदेश की ज़मीन अमीरों को देगी
सरकार के मंत्री और मुख्य मंत्री उसके लिए अमीरों से रिश्वत लेंगे
फिर इन मंत्रियों के आदेश से पुलिस जाकर आदिवासी महिलाओं से बलात्कार करेगी
कोई इसके खिलाफ़ लिखेगा तो उस पत्रकार को सरकार जेल में डाल देगी
कोई इन आदिवासियों को कानूनी मदद देगा तो सरकार उसे भी डरा कर भगा देगी
और इसके बाद लोगों का ध्यान इस सब से भटकाने के लिए
ये मंत्री भारत माता की जय का शोर मचा रहे हैं
और खुद को देश भक्त साबित करने के लिए कह रहे हैं
कि जो भारत माता कि जय नहीं बोलेगा उसका जबड़ा तोड़ देंगे
यानि जिन महिलाओं के साथ इन मंत्रियों नें बालात्कार करवाए हैं
उन् आदिवासी महिलाओं को भारत माता की जय बोलना पड़ेगा नहीं तो
भाजपा के कार्यकर्ता अब उस महिला का जबड़ा भी तोड़ देंगे

No comments:

Post a Comment