हिमांशु कुमार
छत्तीसगढ़ के ताकतवर मंत्री बृज मोहन अग्रवाल नें कहा है
जो भारत माता की जय ना बोले हमारे कार्यकर्ता उसका जबड़ा तोड़ दें
छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है
कुछ समय पहले पत्रकारों के अंतर्राष्ट्रीय संगठन नें अपनी जांच
के बाद बताया था कि छत्तीसगढ़ है कि
मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे का स्विस बैंक में खाता है
सभी जानते हैं कि स्विस बैंक में काला धन रखा जाता है
सभी जानते हैं कि छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री और मंत्री उद्योगपतियों से पैसा खाते हैं
बदले में ये मंत्री उद्योगपतियों को आदिवासियों की ज़मीन देने का काम कर रहे हैं
इसके लिए निर्दोष आदिवासियों की हत्या करी जा रही है
सरकार का विरोध करने वाले निर्दोष आदिवासियों को जेलों में ठूंसा जा रहा है
छत्तीसगढ़ की जेलें निर्दोष आदिवासियों से खचाखच भरी हुई हैं
छत्तीसगढ़ में आदिवासी महिलाओं के साथ अभी
कुछ ही समय पहले बड़े पैमाने पर बलात्कार किये गए
बलात्कार सरकारी सशस्त्र बल के सिपाहियों ने किये
बलात्कार इस लिए किये गए ताकि आदिवासी डर जाएँ और अपनी ज़मीनें छोड़ दें
ताकि सरकार आदिवासियों की इन ज़मीनों को अमीर उद्योगपतियों को दे दे
सरकार के गलत कामों के खिलाफ़ लिखने के कारण चार पत्रकारों को जेल में डाल दिया गया है
एक महिला पत्रकार मालिनी को पुलिस नें इतना डराया कि उन्हें छत्तीसगढ़ छोडना पड़ा
निर्दोष आदिवासियों के मामलों में निशुल्क सहायता देने वाली
महिला वकीलों को पुलिस नें इतना डराया कि उन्हें बस्तर छोड़ कर जाना पड़ा है
यानी सरकार प्रदेश की ज़मीन अमीरों को देगी
सरकार के मंत्री और मुख्य मंत्री उसके लिए अमीरों से रिश्वत लेंगे
फिर इन मंत्रियों के आदेश से पुलिस जाकर आदिवासी महिलाओं से बलात्कार करेगी
कोई इसके खिलाफ़ लिखेगा तो उस पत्रकार को सरकार जेल में डाल देगी
कोई इन आदिवासियों को कानूनी मदद देगा तो सरकार उसे भी डरा कर भगा देगी
और इसके बाद लोगों का ध्यान इस सब से भटकाने के लिए
ये मंत्री भारत माता की जय का शोर मचा रहे हैं
और खुद को देश भक्त साबित करने के लिए कह रहे हैं
कि जो भारत माता कि जय नहीं बोलेगा उसका जबड़ा तोड़ देंगे
यानि जिन महिलाओं के साथ इन मंत्रियों नें बालात्कार करवाए हैं
उन् आदिवासी महिलाओं को भारत माता की जय बोलना पड़ेगा नहीं तो
भाजपा के कार्यकर्ता अब उस महिला का जबड़ा भी तोड़ देंगे
No comments:
Post a Comment