Tuesday, February 16, 2016

न से देखिये सारे देशद्रोही इकट्ठे हो रहे है ; -------------------------------------------------- जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष की गिरफ्तारी पर कोलंबिया, येल, हार्वर्ड और कैम्ब्रिज जैसे मशहूर विश्वविद्यालयों समेत दुनिया भर के विश्वविद्यालयों से जेएनयू के छात्रों को समर्थन मिला है. दुनिया भर के विश्वविद्यालयों के 455 एकेडमिशियनों ने एक साझा बयान जारी कर कहा है, ''जेएनयू, विश्वविद्यालयों के भीतर आलोचनात्मक सोच, लोकतांत्रिक असहमति, छात्र सक्रियता, और कई राजनीतिक मान्यताओं की बहुलता को गले लगाने वाली सोच के साथ खड़ा है. ये बेहद अहम बात है और मौजूदा सरकारें इस माहौल खत्म कर देना चाहती है."

ध्यान से देखिये सारे देशद्रोही इकट्ठे हो रहे है ;
--------------------------------------------------
जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष की गिरफ्तारी पर कोलंबिया, येल, हार्वर्ड और कैम्ब्रिज जैसे मशहूर विश्वविद्यालयों समेत दुनिया भर के विश्वविद्यालयों से जेएनयू के छात्रों को समर्थन मिला है. दुनिया भर के विश्वविद्यालयों के 455 एकेडमिशियनों ने एक साझा बयान जारी कर कहा है, ''जेएनयू, विश्वविद्यालयों के भीतर आलोचनात्मक सोच, लोकतांत्रिक असहमति, छात्र सक्रियता, और कई राजनीतिक मान्यताओं की बहुलता को गले लगाने वाली सोच के साथ खड़ा है. ये बेहद अहम बात है और मौजूदा सरकारें इस माहौल खत्म कर देना चाहती है."
अदालत ने जेएनयू मामले की जांच एनआईए से कराने से इनकार किया है. वहीं दुनिया भर के विश्वविद्यालयों से 455 एकेडेमीशियंस जेएनयू के समर्थन में उतरे हैं. लेकिन सरकार का कहना है…
M.DW.COM|BY DEUTSCHE WELLE (WWW.DW.COM)

No comments:

Post a Comment