जहां तक संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी देने का प्रश्न है, यह न्यायिक निर्णय की ही परिणति थी जिसे सरकार अमल में ले आई, लेकिन यदि अफजल का समर्थन ही राष्ट्रद्रोह है तो कश्मीर में पीडीपी तो उन्हें शहीद का दर्जा देती है। वह चुनाव में भी पाक सरकार को सहयोग के लिए धन्यवाद देती है, लेकिन पीडीपी के नेता मुुफ्ती साहब को तो भाजपा ने ही अपने समर्थन से कश्मीर का मुख्यमंत्री बनावाया, उनके विचारों पर उसे कोई एतराज नहीं था। इस रूप में भाजपा का वास्तविक दृष्टिकोण क्या है, यह सवाल उठता ही है। http://www.deshbandhu.co.in/article/5722/10/330#.VsYGh_J97IU #TricolourForUnity DA-BANG Concert Tomorrow #IndiaAgainstBJP |
|
No comments:
Post a Comment