लो लग गया ताला.
यह अभूतपूर्व सरकार है. जो-जो अब तक नहीं हुआ, सब होगा. SC, ST, OBC के साथ तो पक्का होगा. एम्स के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कुलदीप कुमार के कमरे में ताला लगा दिया गया है. वे अब मरीजों को नहीं देख पाएंगे. एचआईवी क्लिनिक के हेड के तौर पर उनके पास कई सीरियस मरीज आते थे.
इस चक्कर में उनके साथी डॉक्टर का कमरा भी सील कर दिया गया है. जे पी नड्डा, डायरेक्टर, एमसी मिश्रा और एचओडी शर्मा ने मिलकर वह कर दिया है, जो एम्स के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ.
और यहां दो किलोमीटर दूर प्रधानमंत्री निवास में पिछड़ी मां का बेटा, जो चुनाव के दौरान खुद को नीच जाति की बताता है, मजे की नींद सो रहा है.


No comments:
Post a Comment