Friday, February 5, 2016

लो अब तो सीबीआई के SP के लिखे को भी भक्त नकार देंगे.. शायद देशद्रोही ही करार दे दिया जाए इस SP को जिसने ‪#‎नमो‬ के खासमखास ‪#‎अडाणी‬ के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज़ करने के लिए फ़ाइल ऊपर भेजी और वो फ़ाइल दबी पड़ी है..

लो अब तो सीबीआई के SP के लिखे को भी भक्त नकार देंगे.. शायद देशद्रोही ही करार दे दिया जाए इस SP को जिसने ‪#‎नमो‬ के खासमखास ‪#‎अडाणी‬ के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज़ करने के लिए फ़ाइल ऊपर भेजी और वो फ़ाइल दबी पड़ी है..
प्रधानमंत्री मोदी के करीबी कहे जाने वाले उद्योगपति गौतम अडानी की फाइल सीबीआई डायरेक्टर के लिए गले की हड्डी बनती जा रही है. सीबीआई के एसपी ने अडानी ग्रुप के खिलाफ मुकदमा दर्ज़…
WWW.HINDI.INDIASAMVAD.CO.IN

No comments:

Post a Comment