Tuesday, April 5, 2016

आख़िर सरकार को झुकना पड़ा। लेकिन कब तक? ना हमारी जीत नई और ना तुम्हारी हार नई

Kamal Shukla
आख़िर सरकार को झुकना पड़ा। लेकिन कब तक?
ना हमारी जीत नई और ना तुम्हारी हार नई
हिंडाल्को के लिए बिरझोर ( संरक्षित आदिवासी ) लोगों की बस्ती उजाड़ने के विरोध में आंदोलन खड़ा करने वाली रिनचीन को दो और महिलाओं के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था | बाद में इनकी निःशर्त रिहाई और नियमानुसार मुआवजा और व्यवस्थापन की मांग को लेकर ग्रामीणों ने तमनार थाना का घेराव कर दिया | खूब डराने की कोशिश हुई पर ग्रामीण डटे रहे | अंततः सरकार को उनकी सुननी पड़ी | उजाड़े गए ग्रामीणों को किराये में लेकर घर देगा प्रशासन ; नियम विरुद्ध हुई कार्यवाही की होगी जांच , मुआवजे और घर बनाने के लिए पांच डिसमिल जमीन भी आबंटित होगा | थाने में बनाया गया मामला भी होगा वापस | यह सब आंदोलन कारियों और ग्रामीणों के बीच लिखित में समझौता हुआ |

No comments:

Post a Comment