Sunday, February 21, 2016

रंजीत तिग्गा, राजन कुमार, मनोज मीना, विनीत मिंज, विक्रम मीना, हिरालाल अलावा, निखिल कुमार, मुक्ति तिर्की, विजय भगत, अमोल वाल्वी, कृष्णा गोवाला, कालुराम मीना, कुवलेश्वर गोंड, अरविंद गोंड, अनु कुजूर, जितेन्द्र कुमार, मिलिता डुंगडुंग, रजनी किरण बा, विनीत तिर्की, गंगाराम गागराई, सिप्रियन किड़ो, रुबेन मिंज, विष्णु उरांव, रामकिशोर मीना, धनराज मशराम, कुमार सेन बौद्ध समेत अनेक लोगों ने अपने विचार रखें एवं आदिवासी संगठन के लिए सहयोग और प्रतिबद्धता जाहिर की।

 
Rajan Kumar
February 21 at 7:35pm
 
जय आदिवासी युवा शक्ति (JAYS) द्वारा नई दिल्ली के लोधी रोड स्थित इंडियन सोशल इंस्टीट्यूट में आयोजित सेमिनार बहुत शानदार रही। मीटिंग में आदिवासी संगठन थिंकटैंक का निर्माण की रूपरेखा तय की गई। एक महीने के अंतर्गत संगठन का निर्माण कर लिया जाएगा। संगठन के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर आदिवासियों की समस्याओं को उठाया जाएगा एवं समाधान हेतु राजनीतिक पार्टियों पर दबाव बनाया जाएगा। समाज के विकास हेतु अनेक योजनाओं पर भी कार्य किया जाएगा।

कार्यक्रम में रंजीत तिग्गा, राजन कुमार, मनोज मीना, विनीत मिंज, विक्रम मीना, हिरालाल अलावा, निखिल कुमार, मुक्ति तिर्की, विजय भगत, अमोल वाल्वी, कृष्णा गोवाला, कालुराम मीना, कुवलेश्वर गोंड, अरविंद गोंड, अनु कुजूर, जितेन्द्र कुमार, मिलिता डुंगडुंग, रजनी किरण बा, विनीत तिर्की, गंगाराम गागराई, सिप्रियन किड़ो, रुबेन मिंज, विष्णु उरांव, रामकिशोर मीना, धनराज मशराम, कुमार सेन बौद्ध समेत अनेक लोगों ने अपने विचार रखें एवं आदिवासी संगठन के लिए सहयोग और प्रतिबद्धता जाहिर की।
जय आदिवासी युवा शक्ति (JAYS) द्वारा नई दिल्ली के लोधी रोड स्थित इंडियन सोशल इंस्टीट्यूट में आयोजित स...

No comments:

Post a Comment