Tuesday, March 1, 2016

मनरेगा पर मोदी सरकार का झूट: ---------------------------------------- सरकार कह रही है की यह अब तक का सबसे बड़ा बजट आवंटन है| जबकि असलियत यह है की जब 2014 में 34 हजार करोड़ इस योजना में थे, तब केंद्र सरकार का कृषी कार्य के लिए मजदूरी 158 रुपए थी, जो 14-15 में 187 हो गई - याने 18% बढ़ोतरी, जो 15-16 में और बढ़ सकती है| जबकि मनरेगा बजट 38,500 हजार करोड़ याने लगभग 13% हीबढ़ा - मतलब अभी भी पहले से 5% कम | Anurag Modi



मनरेगा पर मोदी सरकार का झूट:
----------------------------------------
सरकार कह रही है की यह अब तक का सबसे बड़ा बजट आवंटन है| जबकि असलियत यह है की जब 2014 में 34 हजार करोड़ इस योजना में थे, तब केंद्र सरकार का कृषी कार्य के लिए मजदूरी 158 रुपए थी, जो 14-15 में 187 हो गई - याने 18% बढ़ोतरी, जो 15-16 में और बढ़ सकती है| जबकि मनरेगा बजट 38,500 हजार करोड़ याने लगभग 13% हीबढ़ा - मतलब अभी भी पहले से 5% कम | Anurag Modi

No comments:

Post a Comment