गंगा सहाय मीणा कल JNU में अनुपम खेर विद्यार्थियों के सवालों का जवाब नहीं दे पाए। जब सवालों से घिर गए तो कहने लगे बोलो भारत माता की जय। विद्यार्थियों ने यही निष्कर्ष निकाला कि जातिवाद, ब्राह्मणवाद और साम्प्रदायिकता को जस्टिफाई करना ही भारत माता की जय है, सवालों से घिर जाने पर उनसे बचने का बहाना ही भारत माता की जय है। JNU आने से पहले अनुपम को कम से कम भारत माता के कांसेप्ट और उसके इतिहास के बारे में पढ़कर आना चाहिए था।
कल JNU में अनुपम खेर विद्यार्थियों के सवालों का जवाब नहीं दे पाए। जब सवालों से घिर गए तो कहने लगे बोलो भारत माता की जय। विद्यार्थियों ने यही निष्कर्ष निकाला कि जातिवाद, ब्राह्मणवाद और साम्प्रदायिकता को जस्टिफाई करना ही भारत माता की जय है, सवालों से घिर जाने पर उनसे बचने का बहाना ही भारत माता की जय है। JNU आने से पहले अनुपम को कम से कम भारत माता के कांसेप्ट और उसके इतिहास के बारे में पढ़कर आना चाहिए था।
No comments:
Post a Comment