पिछले वर्ष अदानी और अंबानी की पूंजी क्रमशः 49 और 30 फीसदी बढ गई और ऐसे ही लोगों ने सार्वजनिक बैंकों का लाखों करोड रूपया डुबो दिया।देश को चूना लगाने वाले सरताज हो गए और आम जन की हालत बद से बदतर हो गई।दम तोडती खेती और आत्महत्या करते किसानों के बीच लॉलीपाप लेकर गांव चली सरकार क्या मौजूदा कृषि संकट से पार पाएगी ?कॉरपोरेट के घोडे पर सवार सरकार ने बजट के माघ्यम से जो बिसात बिछाई है, उससे उसे आगामी प्रदेश चुनावों में कोई सकारात्मक फल मिले -इसकी संभावना नहीं है।परिणाम स्वरूप आगरा को दूसरा मुज्जफरनगर बनाने हेतु एडवांस में प्रयास शुरू कर दिए गए हैं ?केन्द्रीय मंत्री राम सिंह कठेरिया की मौजूदगी में ,साम्प्रदायिकता भडकाने वाला सार्वजनिक आयोजन तो यही पुष्ट करता है।
Let me speak human!All about humanity,Green and rights to sustain the Nature.It is live.
Tuesday, March 1, 2016
Raja Bahuguna 7 hrs · पिछले वर्ष अदानी और अंबानी की पूंजी क्रमशः 49 और 30 फीसदी बढ गई और ऐसे ही लोगों ने सार्वजनिक बैंकों का लाखों करोड रूपया डुबो दिया।देश को चूना लगाने वाले सरताज हो गए और आम जन की हालत बद से बदतर हो गई।दम तोडती खेती और आत्महत्या करते किसानों के बीच लॉलीपाप लेकर गांव चली सरकार क्या मौजूदा कृषि संकट से पार पाएगी ?कॉरपोरेट के घोडे पर सवार सरकार ने बजट के माघ्यम से जो बिसात बिछाई है, उससे उसे आगामी प्रदेश चुनावों में कोई सकारात्मक फल मिले -इसकी संभावना नहीं है।परिणाम स्वरूप आगरा को दूसरा मुज्जफरनगर बनाने हेतु एडवांस में प्रयास शुरू कर दिए गए हैं ?केन्द्रीय मंत्री राम सिंह कठेरिया की मौजूदगी में ,साम्प्रदायिकता भडकाने वाला सार्वजनिक आयोजन तो यही पुष्ट करता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment