जून, 2016 के बाद स्थगित हो जाएगा फारवर्ड प्रेस का प्रिंंट संस्करण
प्रिय महोदय, हम फारवर्ड प्रेस का प्रिंट संस्करण का प्रकाशन अपरिहार्य कारणों से जून, 2016 से स्थगित कर रहे हैं। मई, 2016 में पत्रिका के नियमित प्रकाशन् के आठ वर्ष पूरे हो रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि इस बीच फारवर्ड प्रेस टीम द्वारा किये गये कामों का उचित मूल्यांकन भविष्य में किया जाएगा।
प्रिंट संस्करण के बंद होने जाने वावजूद हमारा वेब संस्करण चलता रहेगा। बल्कि इसे इस प्रकार देखें कि प्रिंट संस्करण में लग रहे श्रम व संसाधनों का उपयोग हम फारवर्ड प्रेस के वेव संस्करण को मजबूत करने में करेंगे। इसके अतिरिक्त हम हर तीन महीने में 6 किताबें भी प्रकाशित करेंगे, जिनमें से तीन हिंदी में होगी और 3 अंग्रेजी में होगी। ये पुस्तके मुख्य रूप से विषयवार उन विशिष्ट लेखों का संग्रह होंगी, जो फारवर्ड प्रेस की वेवसाइट पर आएंगे। फारवर्ड प्रेस के प्रिंट संस्करण में पिछले वर्षों में प्रकाशित हो चुके लेख भी इन किताबों को संकलित किये जाएंगे। वेब संस्करण के लिए लेखों/ रिपोर्टों के लिए हम यथासंभव पारिश्रमिक का भुगतान भी करेंगे। इस संबंध में आपके सुझाव हमारे लिए बहुत उपयोगी होंगे।
उम्मीद है कि आपका नियमित लेखकीय सहयोग हमें मिलता रहेगा।
फारवर्ड प्रेस की वेबसाइट : https://www.forwardpress.in/
-प्रमोद रंजन
अटैच
प्रिंट संस्करण के बंद होने जाने वावजूद हमारा वेब संस्करण चलता रहेगा। बल्कि इसे इस प्रकार देखें कि प्रिंट संस्करण में लग रहे श्रम व संसाधनों का उपयोग हम फारवर्ड प्रेस के वेव संस्करण को मजबूत करने में करेंगे। इसके अतिरिक्त हम हर तीन महीने में 6 किताबें भी प्रकाशित करेंगे, जिनमें से तीन हिंदी में होगी और 3 अंग्रेजी में होगी। ये पुस्तके मुख्य रूप से विषयवार उन विशिष्ट लेखों का संग्रह होंगी, जो फारवर्ड प्रेस की वेवसाइट पर आएंगे। फारवर्ड प्रेस के प्रिंट संस्करण में पिछले वर्षों में प्रकाशित हो चुके लेख भी इन किताबों को संकलित किये जाएंगे। वेब संस्करण के लिए लेखों/ रिपोर्टों के लिए हम यथासंभव पारिश्रमिक का भुगतान भी करेंगे। इस संबंध में आपके सुझाव हमारे लिए बहुत उपयोगी होंगे।
उम्मीद है कि आपका नियमित लेखकीय सहयोग हमें मिलता रहेगा।
फारवर्ड प्रेस की वेबसाइट : https://www.forwardpress.in/
-प्रमोद रंजन
अटैच
- फारवर्ड प्रेस के मार्च अंक (प्रिंट संस्करण) का पीडीएफ
- प्रिंट एडिशन बंद होने की सूचना
No comments:
Post a Comment