Wednesday, March 2, 2016

नहीं रहे पवन दीवान

नहीं रहे पवन दीवान
--------------------------
1977 मे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्यामाचरण शुक्ल को पराजित कर मध्यप्रदेश की जनता पार्टी सरकार मे जेल मंत्री बने संत - कवि पवन दीवान अपनी कार्यशैली के कारण उस समय काफी चर्चित हुए थे l हम पिछले वर्ष महाप्रभु बल्लभाचार्य जी की जन्मस्थली चंपारण जाते हुए कुछ देर के लिए राजिम रुके थे l पवन दीवान जी से भेंट करने की इच्छा थी , परंतु मालूम हुआ कि वे राजिम मे नहीं है - तो थोड़ी निराशा हुई l वे संत थे , कवि थे l उनकी कविता सुनने लोग कई कोस दूर से पैदल चलकर आते थे और रात-रात भर उन्हें और-और कहकर कविता का रसपान करते थे । हिन्दी और छत्तीसगढ़ी कविता की क्लासिकता को मंच में भी जिस तरह उन्होंने संभाले रखा वह अप्रतिम है ।
संत होकर भी राजनीति में मंत्री पद तक पहुँचने वाले जनप्रिय संत कवि पवन दीवान का वह हँसता खिलखिलाता हुआ चेहरा अब हमें कभी नहीं दिखाई देगा ।
संत - कवि को कोटि कोटि प्रणाम

No comments:

Post a Comment