नेताजी का कहना है कि
-----------------------------
फेसबुक से जिला नहीं बनेगा ?
-----------------------------------
पिपरिया के एक नेताजी ने एक सार्वजनिक समारोह मे बोलते हुए फेसबुक और सोशल मीडिया पर पिपरिया को जिला बनाने की मुहिम पर कटाक्ष करते हुए उसका मज़ाक उड़ाया l
-----------------------------
फेसबुक से जिला नहीं बनेगा ?
-----------------------------------
पिपरिया के एक नेताजी ने एक सार्वजनिक समारोह मे बोलते हुए फेसबुक और सोशल मीडिया पर पिपरिया को जिला बनाने की मुहिम पर कटाक्ष करते हुए उसका मज़ाक उड़ाया l
उल्लेखनीय है कि पिपरिया को जिला बनाने की मांग बहुत पुरानी है - समाजवादी नेता स्व नारायणदास मौर्य ने सबसे पहिले पिपरिया को जिला बनाने का विचार और परिकल्पना प्रस्तुत की थी l जब होशंगाबाद जिले से अलग होकर हरदा जिला नहीं बना था , तबसे यह मांग की जा रही है l राजनैतिक नेतृत्व की अक्षमता और दृढ़ इच्छा शक्ति की कमी के कारण बात वहाँ तक नहीं पहुंची जा पहुंचनी थी l
पिपरिया नगरपालिका परिषद ने सर्वानुमति से पिपरिया को जिला बनाने का प्रस्ताव पास कर राज्य शासन को 2013 मे पहुंचा दिया था l 18 फरवरी 2013 को जब मुख्यमंत्री पिपरिया आए थे तब उनके समक्ष नगरपालिका परिषद की तत्कालीन अध्यक्ष एवं पार्षदों ने उन्हे इस आशय का ज्ञापन सौपा था l क्षेत्र के विधायक भाई ठाकुरदास नागवंशी ने भी अपने पहिले कार्यकाल के शुरुआती दौर मे विधानसभा मे पिपरिया जिला बनाने का मुद्दा विधानसभा मे उठाया था l अभी हाल ही मे विधानसभा के हवाले से प्रकाशित एक समाचार मे प्रदेश मे संभावित 27 शहरों को जिला बनाने की सूची मे पिपरिया का नाम ना देखकर पिपरिया -बनखेड़ी -पचमढ़ी और सोहागपुर के नागरिकों को अत्यंत निराशा हुई l जिसकी सबसे सशक्त अभिव्यक्ति सोशल मीडिया के माध्यम से हो रही है l आज के दौर मे सोशल मीडिया जनमत निर्माण का सबसे प्रभावी मंच है l
हमे यह नहीं भूलना चाहिए कि प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी जी का नाम अटल जी की तरह स्वाभाविक और सर्वसम्मत नहीं था l प्रधानमंत्री बनने के पहिले वे सिर्फ वे सिर्फ एक प्रदेश के नेता थे l राष्ट्रीय मीडिया मे उनकी चर्चा गुजरात दंगो या फर्जी एंकाउंटर के कारण ज़्यादा होती थी l अमेरिकी वीजा ना मिल पाने कारण उनकी अंतर्राष्ट्रीय इमेज का आप स्वयं अंदाज़ा लगा सकते है l उनके नाम पर भाजपा मे भी सर्वानुमती नहीं थी l ऐसी स्थिति मे मोदी जी के समर्थको ने सोशल मीडिया का भरपूर उपयोग किया l स्वयं को नायक और कांग्रेसियों को नालायक के रूप मे स्थापित करने मे सोशल मीडिया की बहुत बड़ी भूमिका रही है - सोशल मीडिया के माध्यम से जनमत को अपने पक्ष मे कर मोदी जी आज प्रधानमंत्री पद पर आसीन है l
फेसबुक पर पिपरिया को जिला बनाने की मांग को शालीन और शांतिपूर्ण ढंग से रख रहे युवा साथियो को बहुत बहुत धन्यवाद जिनहोने जाट या पाटीदारों के आंदोलन जैसा अतिवादी कदम नहीं उठाया l नेताजी क्या आप यह चाहते है कि जिला के लिए हरियाणा या गुजरात जैसा तांडव किया जाये l
आप सरकार मे है , नीचे से लेकर ऊपर तक आपकी और केवल आपकी ही सरकार है l जनता की आकांक्षा और भावनाओ को समझा जाये ,l बिना कुछ किए धरे इस तरह की टीका - टिप्पणी उत्साहित नौजवानो को और निराश करेगी l बात अब सोशल मीडिया से आगे बढ़ती जा रही है l
No comments:
Post a Comment