Saturday, March 5, 2016

देशभक्ति के नाम पर गुंडागर्दी और दमन की नीति अब उजागर हो गई है l


देशभक्ति के नाम पर गुंडागर्दी और दमन की नीति अब उजागर हो गई है l
-----------------------------------------------------------------------------------
एक विश्वविद्यालय परिसर मे देशविरोधी नारेबाजी के खिलाफ पुलिस और सरकार तत्काल कठोर कार्यवाही करके तुरंत निपटारा कर सकती थी l लेकिन सत्ताधारियों की मंशा कुछ दूसरी थी l अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू ) को आतंकवाद के गढ़ के रूप मे बदनाम करना l, भाजपा से असहमति रखने वालो को देशद्रोही करार देना l,और देश की मूलभूत समस्यायों से ध्यान हटाने के लिए देशभक्त -देशद्रोही जैसी नकली बहस को आगे बढ़ाना l इस काम मे सरकार परस्त टी वी चैनलो ने बढ़ चढ़ कर योगदान देकर उन्माद की स्थिति निर्मित कर दी l
देशद्रोह के आरोप मे गिरफ्तार जेएनयू अध्यक्ष कन्हैया कुमार रातो रात अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय हो गए l दुनिया के सभी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर , विद्वान ,छात्रों ने कन्हैया के समर्थन मे बयान जारी किया है l हिन्दी एवं भारतीय भाषाओ के नामी लेखको और कवियों ने बयान जारी किया l सरकार का शुक्रिया जिसने बिहार के गाँव मे गरीब घर मे जन्मे कामरेड कन्हैया को पूरे देश और दुनिया मे लोकप्रिय बना दिया l उनके भाषण का वीडियो अब तक लाखों लोग देख चुके है l
जो मीडिया को एक कप चाय पिलाने कि हैसियत भी नहीं रखता , यदि तीन बड़े चेनल रात में अपने विज्ञापनों का नुक्सान कर एक घंटे से ज्यादा उसका भाषण दिखाते हें और सुबह होते होते रजत शर्मा और दीपक चौरसिया को भी उसे दिखाना पड़ता हे, जान लो उसमे कुछ दम होगा, वरना राजनितिक दलों कि रैलियों के पांच मिनट का प्रसारण कैसे होता हे, कन्हैया आंधी बन गया है और अब इसकी सुरक्षा भी जरुरी है, यह निकलेगा तो कई एक के राजनितिक अस्तित्व पर विराम लग जाएगा l
एक एन जी ओ चलाने वाले केजरीवाल को थप्पड़ मार मार कर , स्याही फेक फेककर इन संघियों ने इतना लोकप्रिय बना दिया की उसने भाजपा का बिस्तर गोल कर दिया l
देशभक्ति के नाम पर गुंडागर्दी और दमन की नीति अब उजागर हो गई है l इसका उल्टा असर भी होता है ,यह बात इन कमअक्लों को समझ मे नहीं आती l

No comments:

Post a Comment