Thursday, July 7, 2016

आज सोनी सोरी फोन पर बात करते करते रो पड़ी ၊ सोनी का कहना था कि आज मुझे पुलिस थाने में फिर से यौन प्रतारणा झेलनी पड़ी

Himanshu Kumar
आज सोनी सोरी फोन पर बात करते करते रो पड़ी ၊
सोनी का कहना था कि आज मुझे पुलिस थाने में फिर से यौन प्रतारणा झेलनी पड़ी
छत्तीसगढ़ के भैरमगढ़ थाने में पुरुष पुलिस अधिकारियों नें सोनी सोरी के पर्स में से मासिक धर्म में इस्तेमाल किये जाने वाले पैड निकाल लिये
पुलिस अधिकारियों नें सोनी सोरी को अभद्र भाषा में धमकाया
सोनी सोरी आज आदिवासियों की रैली में भाग लेने बीजापुर जा रही थीं
आदिवासी आज बीजापुर जिला मुख्यालय में एक पति पत्नी की पुलिस द्वारा हत्या का विरोध करने के लिये रैली करने की कोशिश कर रहे थे
सरकार नहीं चाहती थी कि सोनी सोरी आदिवासियों की रैली का नेतृत्व करे
एक तरफ आज सरकार ने रैली में आ रहे आदिवासियों पर हमले किये
साथ ही साथ सरकार ने आदिवासियों की नेता सोनी सोरी को रोकने के लिये उनका अपमान किया
एक तरफ तो छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार नक्सलवाद का रोना रोती है
और लोकतन्त्र की दुहाई देती है
वहीं दूसरी तरफ लोकतान्त्रिक प्रक्रियाओं को मजबूत करने वाली आदिवासी महिला नेताओं पर यौन हमला करती है
हम छत्तीसगढ़ सरकार की घिनौनी हरकतों को देश के लिये खतरा मानते हैं

No comments:

Post a Comment