Sunday, July 3, 2016

Urmilesh Urmil · वह वक्त आ गया है, जब भारत में IIT, IIM. IIMS की तर्ज पर IIPK-यानी 'इंडियन इंस्टीट्यूट आफ पंडागिरी एंड कर्मकांड' खोला जा सकता है। नेहरू आदि की विचारधारा से लड़ने के लिये यह महत्वपूर्ण 'नागपुरी कदम' होगा। जहां-जहां तेजस जैसे विमानों को युद्धक विमानों के बेड़े में शामिल करना होगा, अस्पतालों में कोई गंभीर आपरेशन करना होगा, सरकारों को कोई बड़ा फैसला करना होगा, कहीं आपदा आई होगी या तूफान मचा होगा, वहां-वहां IIPK के 'प्रशिक्षित पंडे-पुजारी' जाकर पहले पूजा अर्चना करेंगे। परमाणु बिजली घर बनाना हो, गरीबी उन्मूलन योजना हो या स्वच्छता अभियान चलाना हो, सबकी शुरुआत इसी तरह होगी. फिर सबकुछ शुभ होगा। भारत फिर से विश्वगुरू बन जायेेगा(इससे पहले कब था, भाई साहब!)। इससे देश को विदेशी मुद्रा भी मिलेगी! बोलिये, भाइयों-बहनों मिलेगी न!

वह वक्त आ गया है, जब भारत में IIT, IIM. IIMS की तर्ज पर IIPK-यानी 'इंडियन इंस्टीट्यूट आफ पंडागिरी एंड कर्मकांड' खोला जा सकता है। नेहरू आदि की विचारधारा से लड़ने के लिये यह महत्वपूर्ण 'नागपुरी कदम' होगा। जहां-जहां तेजस जैसे विमानों को युद्धक विमानों के बेड़े में शामिल करना होगा, अस्पतालों में कोई गंभीर आपरेशन करना होगा, सरकारों को कोई बड़ा फैसला करना होगा, कहीं आपदा आई होगी या तूफान मचा होगा, वहां-वहां IIPK के 'प्रशिक्षित पंडे-पुजारी' जाकर पहले पूजा अर्चना करेंगे। परमाणु बिजली घर बनाना हो, गरीबी उन्मूलन योजना हो या स्वच्छता अभियान चलाना हो, सबकी शुरुआत इसी तरह होगी. फिर सबकुछ शुभ होगा। भारत फिर से विश्वगुरू बन जायेेगा(इससे पहले कब था, भाई साहब!)। इससे देश को विदेशी मुद्रा भी मिलेगी! बोलिये, भाइयों-बहनों मिलेगी न!

No comments:

Post a Comment