Thursday, June 30, 2016

देश का मुखिया एक इंटरव्यू के लिए इतनी सेटिंग करता है और आप हैं कि बिहार की 'टॉपर' रूबी के पीछे दीवाना हुए रहते हैं.

Mithilesh Priyadarshy
मैट्रिक परीक्षा हो या मोदी जी का इंटरव्यू, सेटिंग हर जगह है.
टाइम्स नाउ पर जैसे ही मोदी जी का इंटरव्यू तय होता है, पांच दिन पहले दस्तावेजों का एक पुलिंदा पीएमओ की ओर से चैनल को भेजा जाता है. इसमें जिन विषयों पर सवाल किया जाना होता है, उससे संबंधित दस्तावेज़ शामिल होते हैं. इन दस्तावेजों की टाइम्स नाउ के स्पेशल टीम द्वारा समीक्षा की जाती है. फिर टीम दिए गए विषयों पर सवाल बनाती है. इन सवालों को फिर से वापस पीएमओ को भेज दिया जाता है. पीएमओ इन सवालों की समीक्षा करता है और अपने मुताबिक उनमें तब्दीलियां करता है. फिर तैयार सवालों को चैनल को वापस भेज दिया जाता है. इन सवालों के साथ मोदी जी के जवाब भी भेजे जाते हैं. साथ ही यह भी लिखकर दिया जाता है कि जवाब के दौरान अर्णब को कहाँ कहाँ इंटरविन करना है.
देश का मुखिया एक इंटरव्यू के लिए इतनी सेटिंग करता है और आप हैं कि बिहार की 'टॉपर' रूबी के पीछे दीवाना हुए रहते हैं.

No comments:

Post a Comment