Tuesday, June 28, 2016

अदालत ने कहा कि मृतका के माता पिता को यह जानने का पूरा अधिकार है कि उनकी बेटी के साथ क्या हुआ था ?

Himanshu Kumarछत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर में आज मड़कम हिड़मे की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट पेश करी गई
हिड़मे के माता पिता की ओर से वकीलों ने पोस्ट मार्टम रिपोर्ट को सरकार के दबाव में पुलिस को बचाने के उद्देश्य से बनाया गया बताया
अदालत इस बात से सहमत थी कि इस मामले में जाँच की आवश्यकता है
सरकार ने सुझाव दिया कि मामले की जांच राज्य मानवाधिकार आयोग को सौंप दी जाय
अदालत नें सरकार का सुझाव अमान्य कर दिया
अदालत ने कहा इस मामले में न्यायिक जांच अदालत की देख रेख में करायी जायेगी

अदालत ने कहा कि मृतका के माता पिता को यह जानने का पूरा अधिकार है कि उनकी बेटी के साथ क्या हुआ था ?

हिड़मे के माता पिता के वकील ने बताया कि पुलिस ने वकीलों को नोटिस दिया है और कहा है कि हिडमे के माता पिता जो अदालत में पेश हुए हैं वे नकली हैं , इसलिये हिड़मे के माता पिता का वकील पुलिस के सामने माता पिता असली होने के कागजात पेश करे
इस पर अदालत ने घोर आपत्ति व्यक्त करी और कोर्ट में सरकार की तरफ से मौजूद पुलिस अधिकारी को फटकार लगायी और कहा कि आप मृतक के माता पिता का अपमान कर रहे है
अदालत नें पुलिस से यह भी पूछा कि जब मामला अदालत में चल रहा है तब पुलिस को सीधे आवेदिका के वकील को नोटिस देने का क्या आधिकार है ?
मामले की अगली सुनवाई अगले सोमवार को होगी၊

No comments:

Post a Comment