Saturday, July 2, 2016

और ब्यावर में भी ! दादर , मुम्बई में डा अम्बेडकर भवन और बुद्धभूषण प्रेस ध्वस्त करने के विरोध में आज ब्यावर जिला अजमेर में उपजिलाधीश महोदय को महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम डा अम्बेडकर संघर्ष समिति ब्यावर, राष्ट्रीय शोषित परिषद , मेघवाल महासभा एवम ब्यावर छेत्र के अनुसूचित जाति , जनजाति एवम पिछडा वर्ग के लोगों की ओर से ज्ञापन सौंपा गया

और ब्यावर में भी !
दादर , मुम्बई में डा अम्बेडकर भवन और बुद्धभूषण प्रेस ध्वस्त करने के विरोध में आज ब्यावर जिला अजमेर में उपजिलाधीश महोदय को महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम डा अम्बेडकर संघर्ष समिति ब्यावर, राष्ट्रीय शोषित परिषद , मेघवाल महासभा एवम ब्यावर छेत्र के अनुसूचित जाति , जनजाति एवम पिछडा वर्ग के लोगों की ओर से ज्ञापन सौंपा गया .इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता एवम समाजसेवी खेमचन्द चोरोटिया , जफरू राम भाटी , गुरुशरण गोयल , दिनेश सिंगारिया , बीरम राम भट्ट ,अशोक सामरिया ,रामलाल खोरवाल ,नंद किशोर लहवासीया , रामदीन पण्डित ,रामदेव चौहान ,बालू राम सेन ,रमेश बेनीवाल ,किशन लाल बोहरा , सोहनी देवी भट्ट ,भँवर सिंह भिंयावत ,ओम प्रकाश भट्ट , अर्जुन लाल कमालिया ,रतन लाल बन्शिवाल ,भंवर लाल भट्ट ,सोहन लाल मेवाडा एवम जन समूह उपस्थित था ,जिन्होने ज्ञापन से पूर्व सिंह गर्जना के साथ नारे लगाये , बाबा साहव का अपमान ,नही सहेंगे ,बाबा साहब अमर रहे जैसे नारे के साथ ज्ञापन सौंप कर विरोध दर्ज करवाया एवम दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की माँग की , इस अवसर पर पधारे सभी साथियों का आभार एवम भविष्य में भी ऐसी ही उम्मीद के साथ , एवम हमारे प्रेरक साथी एवम सामाजिक कार्यकर्ता माननीय भंवर मेघवंशी का विशेष आभार जो हमे समय समय पर जागरूक करते रहते है ! जय भीम ,जय भारत !

No comments:

Post a Comment