Saturday, July 2, 2016

ग्यापन देने में अव्वल रहा देसूरी देसूरी(पाली) में शुक्रवार को दलितों ने एसडीएम ऑफिस के सामने एकत्र होकर मुंबई में अम्बेडकर भवन व बुद्ध भूषण प्रेस ध्वस्त करने का विरोध जताया और दलित शोषण मुक्ति मंच के बैनर तले एसडीएम पर्वतसिंह चुंडावत को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौपकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई।

Bhanwar Meghwanshi
ग्यापन देने में अव्वल रहा देसूरी
देसूरी(पाली) में शुक्रवार को दलितों ने एसडीएम ऑफिस के सामने एकत्र होकर मुंबई में अम्बेडकर भवन व बुद्ध भूषण प्रेस ध्वस्त करने का विरोध जताया और दलित शोषण मुक्ति मंच के बैनर तले एसडीएम पर्वतसिंह चुंडावत को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौपकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई।
दलित शोषण मुक्ति मंच के तहसील संयोजक छगन दहिया व सह संयोजक दीपक आदरा के नेतृत्व में सौपे गए ज्ञापन में लिखा गया की 24 जून की रात को मुम्बई के दादर स्थित ऐतिहासिक महत्व के अम्बेडकर भवन को इंडियन इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के ट्रस्टी रत्नाकर गायकवाड़ और मधुकर काम्बले की मिलीभगत से तोड़ दिया गया। इसमें बाबा साहब अम्बेडकर द्वारा स्थापित बुद्धभूषण प्रेस को भी गिरा दिया गया। जहां पर बाबा साहब के अखबार तथा कई पुस्तकें छपी है। ऐसी महान विरासत को नव निर्माण की आड़ में रात के अंधेरे मे चोरी छुपे ध्वस्त करके करोड़ों दलितों की भावनाओं के साथ महाराष्ट्र सरकार ने खिलवाड़ किया गया है। जिसे दलित बहुजन मूलनिवासी समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
ज्ञापन में बताया गया की बाबा साहब इस महान राष्ट्र के निर्माता है,उनसे जुड़ी किसी भी चीज को नष्ट करना देशद्रोह के समान अपराध है ।ज्ञापन में राष्ट्रपति से आग्रह किया गया कि ऐतिहासिक अम्बेडकर भवन ध्वस्त करने के नामजद आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। साथ ही तोड़ गये भवन को वापस बनाया जाए और गिराई गई बुद्ध भूषण प्रेस को पुन: वहीं पर स्थापित किया जाए। ज्ञापन में चेताया गया की ऐसा न होने पर इस मुद्दे पर राष्ट्रव्यापी आन्दोलन किया जाएगा।
ज्ञापन सौपने के दौरान प्रमोद पाल सिंह,क्षेत्रपाल कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष अक्षय मारू,मूलाराम मूर्तिकार,ढ़लाराम गुड़ा आसकरण,एडवोकेट प्रवीण चौहान,ताराचन्द मीणा,शंकरलाल मीणा,अशोक कुमावत,मांगीलाल सोनाणा,जयराज परिहार,लक्ष्मण बारूपाल,भंवरलाल मीणा सहित कई लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment