Bhanwar Meghwanshi
बिलाड़ा राजकीय महाविद्यालय का नामकरण अम्बेडकर महाविद्यालय किया जाये!
पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर जिले का उपखंड मुख्यालय है बिलाड़ा.माना जाता है कि महान दानवीर अनार्य राजा बलि का इस जगह से सम्बंध है.मतलब यह कि यह स्थली प्रारम्भ से ही मनुवादी संस्कृति को नकारने वाली रही है.साल भर से यहां के युवा 'जय भीम युवा शक्ति संगठन ' के जरिये स्थानीय राजकीय महाविद्यालय का नामकरण बाबा साहब अम्बेडकर के नाम पर करने का प्रचण्ड अभियान चला रहे है. दलित समुदाय की सभी उपजातियों से तकरीबन 8 हजार युवा इस अभियान से अब तक जुड़ चुके है.इन जाबांज भीम सैनिकों के बुलावे पर 3 जुलाई को बिलाड़ा के खारिया मीठापुर जाना हुआ.मौका था प्रतिभावान छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह का.आयोजन अम्बेडकर विकास संस्थान ने किया.सभी दलित जातियों को एक मंच पर देख कर बहुत अच्छा लगा.युवा साथी कैलाश कटारिया और रमेश मेव का बेहद शुक्रिया कि उन्होंने इस मुबारक मौके पर मुझे याद फरमाया और कार्यक्रम की अध्यक्षता करने का गुरूत्तर दायित्व सौंपा.इस अवसर पर मेघ की माया के सम्पादक शिवराम मेघवंशी,दलित आदिवासी अल्पसंख्यक एकता महासंघ के प्रदेश महासचिव डालचंद रेगर,अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी जयपुर के कार्यकारिणी सदस्य अशोक सामरिया,डगर के हीरा लाल मेघवंशी,प्रधानाचार्य झँवरीलाल नेणीवाल,कानारामजी, बीजाराम जी,जयनारायण जी ने अपने विचारों से सबको लाभान्वित किया.
No comments:
Post a Comment