Sunday, July 10, 2016

Himanshu Kumar भारतीय सभ्यता दुनिया की सबसे क्रूर सभ्यता है मैं अपनी बात सिद्ध करने के लिये यह नहीं कहूँगा कि भारतीय लोग एक तपस्वी शंबूक की हत्या करने वाले को अपना आदर्श मानते हैं और उस का मन्दिर बनाने के लिये और भी हत्यायें करने को धर्म और पवित्र कर्तव्य मानते हैं मैं आज की क्रूरताओं की चर्चा करूँगा दो दिन पहले मध्य प्रदेश के तीस गांवों के निवासियों को बेघर कर दिया गया क्योंकि मोदी को रिश्वत देने वाले उद्योगपति अदाणी के पावर प्लांट के लिये बांध में पानी भरना था ၊ घर छोड़ने से इंकार करने वाले एक मुसलिम परिवार की बेटियां घर में अकेली थी उनके पिता को हवालात में डाल दिया गया देश में किसी को बुरा नहीं लगा चार दिन पहले उड़ीसा में सीआरपीएफ नें छह आदिवासियों को गोली से उड़ा दिया है इनमें से दो महिलायें हैं और एक दो साल का आदिवासी बच्चा भी है जिस देश के सशस्त्र सैन्य बल देश के ही दो साल के बच्चे को गोली से उड़ा दें और देश इसे चर्चा करने लायक घटना भी ना माने उस देश को आप दयालु और महान संस्कृति का वाहक विश्वगुरू कह सकते हैं क्या ?

Himanshu Kumar
भारतीय सभ्यता दुनिया की सबसे क्रूर सभ्यता है
मैं अपनी बात सिद्ध करने के लिये यह नहीं कहूँगा कि भारतीय लोग एक तपस्वी शंबूक की हत्या करने वाले को अपना आदर्श मानते हैं
और उस का मन्दिर बनाने के लिये और भी हत्यायें करने को धर्म और पवित्र कर्तव्य मानते हैं
मैं आज की क्रूरताओं की चर्चा करूँगा
दो दिन पहले मध्य प्रदेश के तीस गांवों के निवासियों को बेघर कर दिया गया
क्योंकि मोदी को रिश्वत देने वाले उद्योगपति अदाणी के पावर प्लांट के लिये बांध में पानी भरना था ၊
घर छोड़ने से इंकार करने वाले एक मुसलिम परिवार की बेटियां घर में अकेली थी
उनके पिता को हवालात में डाल दिया गया
देश में किसी को बुरा नहीं लगा
चार दिन पहले उड़ीसा में सीआरपीएफ नें छह आदिवासियों को गोली से उड़ा दिया है
इनमें से दो महिलायें हैं
और एक दो साल का आदिवासी बच्चा भी है
जिस देश के सशस्त्र सैन्य बल देश के ही दो साल के बच्चे को गोली से उड़ा दें
और देश इसे चर्चा करने लायक घटना भी ना माने
उस देश को आप दयालु और महान संस्कृति का वाहक विश्वगुरू कह सकते हैं क्या ?

No comments:

Post a Comment