Sunday, July 10, 2016

पेट चीर कर बच्चा निकाले जाने से पहले और अपने जिस्म में पत्थर ठूंसे जाने से पहले और अपना घर आग के हवाले होने से पहले ये लोग आखिर प्रार्थना में क्या कहते होंगे ? धर्म ग्रंथों के मुताबिक़ बताइये कि आखिर इनकी प्रार्थना में कौन सा उच्चारण दोष रह जाता है जिसके कारण इनकी प्रार्थना अनसुनी रह जाती हैं मैं धर्म गुरु का पेशा ही अपना लूँगा और सिखाऊँगा इन नामुरादों को प्रार्थना का सही तरीका लेकिन मुझे कोई बताए तो सही कि ईश्वर किसकी सुनता है और किसकी अनसुनी कर देता है ? - हिमांशु कुमार Himanshu Kumar's photo.

पेट चीर कर
बच्चा निकाले जाने से पहले
और
अपने जिस्म में पत्थर ठूंसे जाने से पहले
और 
अपना घर आग के हवाले
होने से पहले
ये लोग आखिर प्रार्थना में क्या कहते होंगे ?
धर्म ग्रंथों के मुताबिक़ बताइये
कि आखिर इनकी प्रार्थना में कौन सा उच्चारण दोष रह जाता है
जिसके कारण
इनकी प्रार्थना
अनसुनी रह जाती हैं
मैं धर्म गुरु का पेशा ही अपना लूँगा
और सिखाऊँगा
इन नामुरादों को प्रार्थना का सही तरीका
लेकिन मुझे कोई बताए तो सही
कि ईश्वर किसकी सुनता है और किसकी अनसुनी कर देता है ?
- हिमांशु कुमार

No comments:

Post a Comment