आज राज्यसभा में Mayawati
माननीय सभापति जी मैं आपका ध्यान एक अति दर्दनाक व अति कष्टदायक दलित उत्पीड़न के मामले की तरफ दिलाना चाहती हूँ,
और इस सम्बन्ध में मैं यह कहना चाहूंगी की जबसे केंद्र में भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनी है तब से देश में खासकर दलित वर्ग के लोगो का आये दिन हर स्तर पर बड़े पैमाने पर शोषण व उत्पीड़न हो रहा है, और इसके अनेंको उदाहरण हैं जिन्हें राज्यभा में मैं दोहराना नहीं चाहती।
और ये सब भाजपा की और इनकी केंद्र की सरकार की इन वर्गों के प्रति हिन व जातिवादी मानसिकता को साफतौर पर दर्शाता है।
जिसकी वजह से अभी हाल ही में एक दलित उत्पीड़न का मामला जो हमारे संज्ञान में आया है वह अति दर्दनाक, कष्टदायक व मानव अधिकारों का उलंघन करने वाला है,
जिसे मीडिया ने भी दर्शाया है
मामला गुजरात स्टेट के ऊना का है जहां पर दलित वर्ग के कुछ लोग बरसों से मरे जानवरों का चमड़ा उतारने का काम करते आ रहे हैं, लेकिन बड़े दुःख साथ कहना पड़ता है की वहा कुछ दबंग किस्म के लोग, असमाजिक तत्वों ने दलित लोगों पर जो वहां मरे जानवरों का चमड़ा उतार रहे थे उन्हें बुरी तरह से कमीज उतार कर, गाड़ी के पीछे बांधकर भरे बाजार में ले आये और उन्हें निहायती बुरी तरह से मारा,और पुरे बाजार में घुमाया,
और इस सम्बन्ध में मैं यह कहना चाहूंगी की जबसे केंद्र में भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनी है तब से देश में खासकर दलित वर्ग के लोगो का आये दिन हर स्तर पर बड़े पैमाने पर शोषण व उत्पीड़न हो रहा है, और इसके अनेंको उदाहरण हैं जिन्हें राज्यभा में मैं दोहराना नहीं चाहती।
और ये सब भाजपा की और इनकी केंद्र की सरकार की इन वर्गों के प्रति हिन व जातिवादी मानसिकता को साफतौर पर दर्शाता है।
जिसकी वजह से अभी हाल ही में एक दलित उत्पीड़न का मामला जो हमारे संज्ञान में आया है वह अति दर्दनाक, कष्टदायक व मानव अधिकारों का उलंघन करने वाला है,
जिसे मीडिया ने भी दर्शाया है
मामला गुजरात स्टेट के ऊना का है जहां पर दलित वर्ग के कुछ लोग बरसों से मरे जानवरों का चमड़ा उतारने का काम करते आ रहे हैं, लेकिन बड़े दुःख साथ कहना पड़ता है की वहा कुछ दबंग किस्म के लोग, असमाजिक तत्वों ने दलित लोगों पर जो वहां मरे जानवरों का चमड़ा उतार रहे थे उन्हें बुरी तरह से कमीज उतार कर, गाड़ी के पीछे बांधकर भरे बाजार में ले आये और उन्हें निहायती बुरी तरह से मारा,और पुरे बाजार में घुमाया,
लेकिन दुःख की बात ये है की गुजरात पुलिस इसे मूक दर्शक बनी देखती रही।
यह मामला मीडिया में भी प्रचारित हुआ लेकिन तब भी वहां की सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की,
ऐसी स्थिति में मैं केंद्र की सरकार से यह कहना चाहती हूँ की वे इस मामले में दखल देकर वहां के दोषी लोगो व सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त क़ानूनी कार्यवाही करने के लिए राज्य सरकार को निर्देशित करें।
इस मामले में हमारी बहुजन समाज पार्टी यह चाहती है की दोषी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि फिर से वहां इस किस्म की गतिविधि ना हो सके।
जब से भाजपा की सरकार भी है तब से दलितों पर हो रहे अत्याचारों में बढ़ोतरी हुई है।
यह मामला मीडिया में भी प्रचारित हुआ लेकिन तब भी वहां की सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की,
ऐसी स्थिति में मैं केंद्र की सरकार से यह कहना चाहती हूँ की वे इस मामले में दखल देकर वहां के दोषी लोगो व सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त क़ानूनी कार्यवाही करने के लिए राज्य सरकार को निर्देशित करें।
इस मामले में हमारी बहुजन समाज पार्टी यह चाहती है की दोषी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि फिर से वहां इस किस्म की गतिविधि ना हो सके।
जब से भाजपा की सरकार भी है तब से दलितों पर हो रहे अत्याचारों में बढ़ोतरी हुई है।
No comments:
Post a Comment