पूरे पहाड़ में बारिश ने कहर बरपा किया है। मलबा नैनीताल की मालरोड में भी कम नहीं आया। मगर जहाँ तक झील का सवाल है, 48 घंटों में 242 मिमी (9.5 इंच) वर्षा हो जाने के बावजूद उसकी गत अभी ऐसी है। पता नहीं कब अपने स्वाभाविक स्वरूप में अा पायेगा हमारा नैनीताल ?
No comments:
Post a Comment