Sunday, April 24, 2016

प्लेन में किसी ने Kanhaiya Kumar को गला दबाकर मारने की कोशिश की है। जेट एयरवेज़ ने अभी तक उस व्यक्ति के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की है।

Pawan Karan
प्लेन में किसी ने Kanhaiya Kumar को गला दबाकर मारने की कोशिश की है। जेट एयरवेज़ ने अभी तक उस व्यक्ति के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की है। अधिक जानकारी के लिए कन्हैया का ट्विटर अकाउंट देखिए: https://twitter.com/kanhaiyajnusu
इस घटना से उन लोगों की चिढ़ सामने आ रही है जो यह नहीं चाहते हैं कि जनता हिंदू-मुसलमान के झगड़े से ऊपर उठकर रोज़गार, शिक्षा जैसे मसलों पर बात करना शुरू करे। वे इसलिए भी चिढ़ रहे हैं कि मुंबई में कन्हैया को सुनने के लिए लोग उमड़ पड़े। इस फ़ोटो में आप उन लोगों को देख सकते हैं जो हॉ़ल में जगह नहीं होने के कारण बाहर स्क्रीन पर कन्हैया का भाषण सुुन रहे हैं।
संघी और उनके आका यानी बड़ी कंपनियों के मालिक कन्हैया को हमेशा के लिए ख़ामोश करना चाहते हैं क्योंकि कन्हैया अगर इसी तरह बोलते रहे तो एक ऐसे बड़े तबके को अपनी बात कहने के लिए बुलंद आवाज़ मिल जाएगी जिसे अभी रोज़ी-रोटी की चिंताओं में उलझा दिया गया है।
आप कन्हैया को अकेला मत पड़ने दीजिए। सोशल मीडिया में उनका साथ निभाइए। जब वे आपके शहर आएँ तो उनका ध्यान रखिए। इस संघर्ष में संतुलन नहीं है। उनके पास पुलिसवालों से लेकर गुंडों तक की ताकत है। कन्हैया के पास केवल आपकी ताकत है। सुयश सुप्रभ
Kanhaiya Kumar
@kanhaiyajnusu
Yet again, this time inside the aircraft, a man tries to strangulate me.

No comments:

Post a Comment