outh Against Contract SystemJoint Action Committee Against Contract System (2nd Meeting)
दिल्ली प्रदेश के कॉन्ट्रैक्ट वर्कर के यूनियन/विभाग को एक मंच पर लामबंद करने की छोटी से कोशिस की गई है भले ही झंडा कोई हो बैनर कोई हो मगर एकजुट होकर लड़ेंगे तभी ठेका सिस्टम को जड़ से उखाड़ फेका जा सकता है, इस मूलमंत्र के साथ पहली ही मीटिंग में एक साथ 16 यूनियनों के 50 नेताओं/एक्टिविस्टों ने एक मत से तय किया कि अपनी अपनी विभागीय संघर्ष के अलावा सभी यूनियन संयुक्त मंच के आह्वान पर संयुक्त रूप से भी सरकार से ठेका वर्कर की मांग व निति के खिलाफ संयुक्तरूप से संघर्ष का ऐलान किया. इस राज्य स्तरीय मीटिंग में सभी ने एक मत से ठेका प्रथा के खिलाफ दिल्ली सरकार व् केंद्र सरकार के खिलाफ संयुक्त मंच द्वारा हल्ला बोलने का निर्णय लिया जिसमे प्रमुख रूप से
IRCTC, CBSE, Central Warehousing Corporation, Container Corporation of India] DJB, NDMC, Chief Election Office, North DMC, South DMC, EDMC, Lok Nayak JP Hospital, Guest Teachers Delhi Govt., DTC, Hotel Workers, ICDS, Security guards ने एक साथ संयुक्त बैनर तले एक ही दिन अपने-2 संस्थानों पर फिर उसके बाद सभी यूनियन एकजुट होकर अगस्त के पहले सप्ताह (तारीख अभी तय नही) में दिल्ली सचिवालय पर स्टेट लेबल का जबर्दस्त प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। उसके बाद पुरे दिल्ली के आमजन मजदूरों के साथ सभी सेंट्रल ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर 02 सितम्बर 2016 को देशव्यापी हड़ताल को सरकार की नीतियों के खिलाफ हड़ताल में भाग लेकर सड़क पर उतरेंगे।
अभी एक संयुक्त मांग पत्र तैयार किया जायेगा जिसके लिए सभी यूनियनों से सुझाव मांगे गये हैं। जिसके लिए 11 जून 2016 की मीटिंग तय की गई है। जिसमें जोवाईंट प्रदर्शन का तारीख व् रूप रेखा तैयार की जायेगी। हम उम्मीद करते कि यदि हम सब मिलकर इस ठेका प्रथा को समाप्त करने के इस संयुक्त मंच की जानकारी अन्य विभाग के लोगो को देंगे तो हो सकता है अगली मीटिंग में कुछ और लोग हमारे साथ जुड़ जाये। सभी साथियों से अनुरोध है कि 11जून 2016 को अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।

दिल्ली प्रदेश के कॉन्ट्रैक्ट वर्कर के यूनियन/विभाग को एक मंच पर लामबंद करने की छोटी से कोशिस की गई है भले ही झंडा कोई हो बैनर कोई हो मगर एकजुट होकर लड़ेंगे तभी ठेका सिस्टम को जड़ से उखाड़ फेका जा सकता है, इस मूलमंत्र के साथ पहली ही मीटिंग में एक साथ 16 यूनियनों के 50 नेताओं/एक्टिविस्टों ने एक मत से तय किया कि अपनी अपनी विभागीय संघर्ष के अलावा सभी यूनियन संयुक्त मंच के आह्वान पर संयुक्त रूप से भी सरकार से ठेका वर्कर की मांग व निति के खिलाफ संयुक्तरूप से संघर्ष का ऐलान किया. इस राज्य स्तरीय मीटिंग में सभी ने एक मत से ठेका प्रथा के खिलाफ दिल्ली सरकार व् केंद्र सरकार के खिलाफ संयुक्त मंच द्वारा हल्ला बोलने का निर्णय लिया जिसमे प्रमुख रूप से
IRCTC, CBSE, Central Warehousing Corporation, Container Corporation of India] DJB, NDMC, Chief Election Office, North DMC, South DMC, EDMC, Lok Nayak JP Hospital, Guest Teachers Delhi Govt., DTC, Hotel Workers, ICDS, Security guards ने एक साथ संयुक्त बैनर तले एक ही दिन अपने-2 संस्थानों पर फिर उसके बाद सभी यूनियन एकजुट होकर अगस्त के पहले सप्ताह (तारीख अभी तय नही) में दिल्ली सचिवालय पर स्टेट लेबल का जबर्दस्त प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। उसके बाद पुरे दिल्ली के आमजन मजदूरों के साथ सभी सेंट्रल ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर 02 सितम्बर 2016 को देशव्यापी हड़ताल को सरकार की नीतियों के खिलाफ हड़ताल में भाग लेकर सड़क पर उतरेंगे।
अभी एक संयुक्त मांग पत्र तैयार किया जायेगा जिसके लिए सभी यूनियनों से सुझाव मांगे गये हैं। जिसके लिए 11 जून 2016 की मीटिंग तय की गई है। जिसमें जोवाईंट प्रदर्शन का तारीख व् रूप रेखा तैयार की जायेगी। हम उम्मीद करते कि यदि हम सब मिलकर इस ठेका प्रथा को समाप्त करने के इस संयुक्त मंच की जानकारी अन्य विभाग के लोगो को देंगे तो हो सकता है अगली मीटिंग में कुछ और लोग हमारे साथ जुड़ जाये। सभी साथियों से अनुरोध है कि 11जून 2016 को अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।

No comments:
Post a Comment