Monday, June 6, 2016

देश में ‘काली अर्थव्यवस्था’ 30 लाख करोड

देश में ‘काली अर्थव्यवस्था’ 30 लाख करोड

June 6, 2016 in India
ऩई दिल्ली। देश में काले धन पर शिकंजे को लेकर अलग-अलग दावे होते रहते हैं। लेकिन हाल ही में एक रिसर्च के मुताबिक, भारत की यह ”काली अर्थव्यवस्था 30 लाख करोड़ से भी ज्यादा है, जो कि देश की कुल जीडीपी का लगभग 20 फीसदी है। हालांकि काले धन का विस्तार बीते कुछ दिनों में कम हुआ है, लेकिन एक अनुमान के मुताबिक यह अब भी थाइलैंड और अर्जेंटीना जैसे देशों की अर्थव्यवस्था से कहीं ज्यादा है।
ऐंबिट कैपिटल रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, काले धन के खिलाफ सरकार की पहल के चलते इस ब्लैक इकॉनमी में लेन-देन की कीमतें काफी ऊंची हो गई हैं। काले धन पर ब्याज दर जो पहले 24 फीसदी के आसपास हुआ करती थी, वह अब 34 फीसदी हो गई है।
”ब्लैक इकॉनमी से सीधा मतलब उन आर्थिक गतिविधियों से होता है, जो किसी औपचारिक बैंकिंग सिस्टम के जरिए नहीं होती हैं। इसमें लेन-देन सीधे तौर पर कैश, सोना और प्रॉपर्टी के रूप में होता है। स्टडी के मुताबिक देश में काले धन का अधिकांश हिस्सा प्रॉपर्टी और सोने के रूप में है।

No comments:

Post a Comment