Thursday, June 16, 2016

गिरीश पंकज पचासवीं पुस्तक और उसमे पचास लेख यानी ''छत्तीसगढ़ : कल, आज और कल''. शताक्षी प्रकाशन, रायपुर में यन्त्रस्थ पुस्तक का आवरण अभी मेल से प्राप्त हुआ. कुछ दिनों में पुस्तक भी मिल जाएगी. इसमें छत्तीसगढ़ की अनेक समस्याओ पर विमर्श है. टोनही समस्या, शराब, नक्सल, पुलिस अत्याचार, गाँव, नदी आदि. आवरण पर दिया गया मेरा स्केच मित्र कुंवर रवींद्र ने बनाया है.

गिरीश पंकज


पचासवीं पुस्तक और उसमे पचास लेख यानी ''छत्तीसगढ़ : कल, आज और कल''. शताक्षी प्रकाशन, रायपुर में यन्त्रस्थ पुस्तक का आवरण अभी मेल से प्राप्त हुआ. कुछ दिनों में पुस्तक भी मिल जाएगी. इसमें छत्तीसगढ़ की अनेक समस्याओ पर विमर्श है. टोनही समस्या, शराब, नक्सल, पुलिस अत्याचार, गाँव, नदी आदि. आवरण पर दिया गया मेरा स्केच मित्र कुंवर रवींद्र ने बनाया है.

1 comment: