Wednesday, June 8, 2016

दिशा छात्र संगठन पटना आर्ट कॉलेज के संघर्षरत छात्रो के साथ हुए मारपीट , गुंडागर्दी और पुलिसिया दमन के विरोध में आज पटना आर्ट कॉलेज के छात्रो एवम् दिशा समेत विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार का पुतला दहन किया गया |

दिशा छात्र संगठन
पटना आर्ट कॉलेज के संघर्षरत छात्रो के साथ हुए मारपीट , गुंडागर्दी और पुलिसिया दमन के विरोध में आज पटना आर्ट कॉलेज के छात्रो एवम् दिशा समेत विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार का पुतला दहन किया गया |
गौरतलब है की पटना आर्ट कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य चंद्रभूषण श्रीवास्तव की बर्खास्तगी को लेकर 29 दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे अनशनकारी छात्रो की दिन प्रति दिन बिगड़ती हालत के बावजूद जब पटना आर्ट कॉलेज के छात्र अपने 7वें सेमेस्टर की परीक्षा देने परीक्षा भवन पहुचे तो वहाँ पर पहले से मौज़ूद मौजूदा सरकार के छात्र संगठन के लोगो एवं पुलिस प्रशासन द्वारा छात्रो पर लाठी डंडे चलाये गये|इसके पहले भी इतने दिनों से चल रहे छात्र आन्दोलन पर नितीश सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया और अ


ब इस घटना को दबाने के लिए उलटे तरीके अपना रही है| इसमें पटना आर्ट कॉलेज के नितीश, रामाकांत भगत, संजय, आदित्य , राजगुरु , गौतम तथा गौरव गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें बाद में पी.एम.सी.एच में भरती कराया गया| इसके साथ ही लगभग 8 छात्रों को गिरफ्तार भी किया गया है |



No comments:

Post a Comment