तीस्ता सीतलवाड के पक्ष में आईं मायावती
2. June 20, 2016 Press Communiqué
The Central Committee of the Communist Party of India (Marxist) met in New Delhi from June 18 to 20, 2016. It has issued the following statement:
http://www.nationaldastak.com/
तीस्ता सीतलवाड के पक्ष में आईं मायावती
Written by : नेशनल दस्तक ब्यूरोDate : 2016-06-21
नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के एनजीओ सबरंग का लाइसेंस कैंसिल करने पर केंद्र की मोदी सरकार को जमकर लताड़ा। तीस्ता सीतलवाड़ का पक्ष लेते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र की ‘गलत’ नीतियों के खिलाफ संघर्ष करने वाले संगठनों को भी निशाना बनाया जा रहा है। मायावती ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, विधायकों और चुनाव के लिए घोषित उम्मीदवारों की बैठक में कहा कि रोहित वेमुला आत्महत्या मामले और इशरत जहां मुठभेड़ मामले में ‘पक्षपातपूर्ण ढंग से’ काम करने वाली केन्द्र की भाजपा सरकार अब अपनी ‘गलत’ नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने वाले गैरसरकारी संगठनों को भी निशाना बना रही है।
उन्होंने कहा, ‘भाजपा सरकार की गलत नीतियों और कार्यकलापों के ख़िलाफ संघर्ष करने वाले एन.जी.ओ. आदि पर भी केन्द्र सरकार की कार्रवाई जारी है, जिसके तहत तीस्ता सीतलवाड़ के एनजीओ सबरंग ट्रस्ट पर कठोर कार्रवाई करते हुये उसका पंजीकरण ही रद्द कर दिया गया है। यह सब पहली नजर में ही द्वेषपूर्ण कार्रवाई लगती है, जिसका अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भी विरोध हो रहा है।’
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने विदेशी मदद के दुरुपयोग के आरोप में तीस्ता का एफसीआरए पंजीकरण गत गुरुवार (16 जून) को रद्द कर दिया था। मायावती ने कहा कि सपा और भाजपा मिलकर कैराना से लोगों के पलायन के मुद्दे पर नूराकुश्ती कर रही हैं। यह अच्छी बात रही कि जनता उनके बहकावे में नहीं आयी। मगर भाजपा और सपा अब भी यात्राएं निकालने की होड़ कर माहौल बिगाड़ने की फिराक में हैं।
मायावती ने कहा कि यह ‘शुभ’ संकेत है कि केन्द्र की भाजपा सरकार और प्रदेश की सपा सरकार की ‘जनविरोधी’ नीतियों के ख़िलाफ लोगों का संघर्ष और विरोध भी काफी तेजी पकड़ रहा है और दोनों ही सरकारें पूरी तरह से बेनकाब होती जा रही हैं।बसपा प्रमुख ने बैठक में पार्टी संगठन की जमीनी स्तर पर गतिविधियों, सर्वसमाज में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने से सम्बधित पूरे वर्ष चलने वाले मिशनरी कार्यों के साथ-साथ चुनावी तैयारियों पर भी गहन चर्चा की और इस बारे में फिर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment