Dilip C Mandal
भारतीय कम्युनिस्ट लोग जब सरकारी आयोजन के तहत योगा करते हैं तो चटाई हमेशा चटक लाल होती है और आपको लगता है कि RSS और भारतीय मार्क्सवादियों की कार्य संस्कृति में कोई फर्क नहीं है.
कम्युनिस्टों के योगा डे की शुुरूआत ईश्वर वंदना और संस्कृत संकीर्तन से हुई. जब यह हो गया तो प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा को लगा कि यह तो कुछ गलत हो गया. अब वे विरोध कर रही हैं. पता नहीं किसका विरोध कर रही हैं.
योगा डे पर केरल के कन्नूर की तस्वीर. योगा शो का निरीक्षण करते प्रदेश के शीर्ष नेता. पॉलिट ब्यूरो सदस्य विजयन साहब भी मौजूद हैं. दूसरी तस्वीर में स्वास्थ्य मंत्री शैलजा. तीसरी तस्वीर भी केरल की.



No comments:
Post a Comment