Dilip C Mandal
नीतीश कुमार की यह बात सौ टका सही है कि योग का क्या फायदा अगर आदमी दारू पी रहा है. ड्रम तो वह बनकर रहेगा या अपनी गाल पिचका लेगा. लीवर सिरोसिस होगा, सो अलग. घर में झगड़ा भी करेगा. देर से घर लौटेगा...नाली में लोटेगा. अपना पैसा गलाएगा.
मोदी जी,
राष्ट्रीय स्तर पर शराबबंदी लागू कीजिए.
राष्ट्रीय स्तर पर शराबबंदी लागू कीजिए.
है दम?

No comments:
Post a Comment