Sunday, June 26, 2016

Dilip C Mandal जिन लोगों ने राष्ट्र के लिए शहीद होने वाले जवान की चिता सजाने का विरोध किया, उन पर देशद्रोह का मुकदमा क्यों न कायम हो? जिनके लिए राष्ट्र से बड़ी अपनी जाति है, उन्हें धिक्कार है. ध्यान रहे कि शहीद के परिवार वाले सरकारी, सार्वजनिक जमीन पर दाह संस्कार करना चाहते थे. फिर भी सवर्णों ने विरोध किया. प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद सुलझा विवाद.

Dilip C Mandal 
जिन लोगों ने राष्ट्र के लिए शहीद होने वाले जवान की चिता सजाने का विरोध किया, उन पर देशद्रोह का मुकदमा क्यों न कायम हो? जिनके लिए राष्ट्र से बड़ी अपनी जाति है, उन्हें धिक्कार है.
ध्यान रहे कि शहीद के परिवार वाले सरकारी, सार्वजनिक जमीन पर दाह संस्कार करना चाहते थे. फिर भी सवर्णों ने विरोध किया. प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद सुलझा विवाद.

No comments:

Post a Comment