Tuesday, June 21, 2016

ओबीसी के संवैधानिक अधिकारों की धज्जिया HRD मिनिस्ट्री कैसे उड़ा रही है

SSO अधिकार महासंघ गुजरात की गांधीनगर सर्किट हाउस में हुई स्टेट एक्जीक्यूटिव मीटिंग में यूनाईटेड ओबीसी फोरम के सीनियर छात्रो उपस्थित रहे और केन्द्रीय विश्व विद्यालयों में अध्यापको की भर्ती में हो रहे घोर संवैधानिक अन्याय को एक घंटे तक स्पष्ट किया..
Sso Sc St Obc अधिकार महासंघ गुजरात की एक्जीक्यूटिव कमिटी की मीटिंग आज गुजरात के केपिटल गांधीनगर में दि.14 जून '16 को 11 से 1.30 को संपन्न हुई...इस मीटिंग में केन्द्रीय यूनिवर्सिटी गुजरात के यूनाइटेड ओ बी.सी. फोरम से जुड़े ओबीसी छात्रों ने भी ओबीसी आरक्षण में हो रहे अन्याय की बात रखी थी.
रात्रि को दिल्ही JNU से आये और संवैधानिक सामाजिक न्याय की लडत चला रहे यूनाइटेड ओ.बी.सी. फोरम एक्टिविस्ट Dileep Yadav भी SSO अधिकार महासंघ की स्टेट काउंसिल के अध्यक्ष छोटूभाई वसावा MLA वेचातभाई बारिया पूर्व MLA और मुज से मिले. उन के साथ आलोककुमार, राजेशकुमार भी थे. भिलीस्तान टाइगर सेना के छात्र संगठन के अध्यक्ष प्रफुल वसावा भी उपस्थित थे.
ओबीसी के संवैधानिक अधिकारों की धज्जिया HRD मिनिस्ट्री कैसे उड़ा रही है उनकी जानकारिया भी मिली. गुजरात से यूनाइटेड ओ. बी. सी. फोरम के आन्दोलन को सहयोग की भी चर्चा हुई.
जय संविधान.. जय भारत..

No comments:

Post a Comment