Monday, July 4, 2016

हिंदी साहित्य के सुप्रसिद्ध आलोचक, 'साक्षात्कार', 'वागर्थ', 'पूर्वग्रह', 'समकालीन भारतीय साहित्य, और ' नया ज्ञानोदय' (ज्ञानोदय का यह 'नया' नामकरण उनका ही किया हुआ है) के पूर्व संपादक प्रभाकर श्रोत्रिय गंभीर अवस्था में गंगाराम अस्पताल, दिल्ली के गहन चिकित्सा कक्ष में अचेत हैं।

Uday Prakash
अभी अभी सूचना मिली कि मेरे अत्यंत प्रिय और हिंदी साहित्य के सुप्रसिद्ध आलोचक, 'साक्षात्कार', 'वागर्थ', 'पूर्वग्रह', 'समकालीन भारतीय साहित्य, और ' नया ज्ञानोदय' (ज्ञानोदय का यह 'नया' नामकरण उनका ही किया हुआ है) के पूर्व संपादक प्रभाकर श्रोत्रिय गंभीर अवस्था में गंगाराम अस्पताल, दिल्ली के गहन चिकित्सा कक्ष में अचेत हैं। 
हम बस प्रार्थना ही कर सकते हैं। 
चमत्कार भी होते हैं। 
प्रार्थना करें। 
मन विचलित है।

No comments:

Post a Comment