Thursday, June 23, 2016

चीन को भूल जाइये, ब्राज़ील, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रिया, आयरलैंड और तुर्की ने भी भारत के एनएसजी सदस्य बनने का विरोध किया। इनमें से मोदी जुलाई 2014 में ब्राजील, मई 2015 में चीन और सितम्बर 2015 में आयरलैंड और नवंबर 2015 में तुर्की घूम के आये हैं- सबमें नेहरू से मनमोहन सिंह के बाद तक घूमने वाले पहले प्रधानमंत्री बन के भी!

Samar Anarya
चीन को भूल जाइये, ब्राज़ील, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रिया, आयरलैंड और तुर्की ने भी भारत के एनएसजी सदस्य बनने का विरोध किया। इनमें से मोदी जुलाई 2014 में ब्राजील, मई 2015 में चीन और सितम्बर 2015 में आयरलैंड और नवंबर 2015 में तुर्की घूम के आये हैं- सबमें नेहरू से मनमोहन सिंह के बाद तक घूमने वाले पहले प्रधानमंत्री बन के भी!

Shyama Prasad Mukherjee died on this day protesting separate flag and constitution for Kashmir on this day in 1953. BJP is in power there today- under different flag and constitution. Now chant, Bharat Mata Ki Jai. 
श्यामाप्रसाद मुखर्जी काश्मीर में अलग झंडे और संविधान का विरोध करते हुए 1953 में आज के दिन ही मरे थे। आज भाजपा उसी अलग झंडे और संविधान के साथ उसी काश्मीर में सत्ता में ही नहीं है, तिरंगा लहराने वाले छात्रों को पिटवा भी रही है। भक्त लोग अब भारत माता की जय बोल सकते हैं।


पाकिस्तान में मुस्लिम बहुसंख्यक हैं- 97%- वहाँ इस्लाम खतरे में है. इतना कि उसे बचाने के लिए सूफ़ी कव्वाल साबरी को मारना पड़ता है. हिन्दुस्तान में हिन्दू बहुसंख्यक हैं- 80%. यहाँ हिन्दुत्व खतरे में है. इस कदर कि उसे बचाने निकले धर्मध्वजाधारियों को पानसरे और कलबुर्गी को मारना पड़ता है. कमाल है न? 
Muslims are majority community in Pakistan at 97%. Islam is under such a fierce attack there that jihadis have to kill Sufi Qavvals to save it. Hindus are majority community in India with 80%. Hindutva is under such fierce attack here that Sanatanis have to kill Pansare(s), Kalburgi(s) here. Strange.

No comments:

Post a Comment