उत्तरप्रदेश की तरह ही पंजाब-उत्तराखंड में भी बसपा की सरकार बनाने की कोशीश होगी - बहन मायावतीजी
==> बहन मायावतीजी पहली बार नुक्कड सभाओं में भाग लेगी ==> उपस्थित निष्ठावान कार्यकर्ताओं को मिशन-2017 को सफल बनाने के लिये विजयी-मंत्र भी दिया.. ==> बहनजी की स्ट्रैटेजी का कमाल ही उत्तराखंड सहित एमएलसी और राज्यसभा चुनावों में भी देखने को मिला था।
तय कार्यक्रम के अनुसार आज लखनौ में रविवार को बहन मायावतीजी ने पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव की स्ट्रैटेजी बनाने पर चर्चा की। साथ ही आगामी चुनाव के लिए मिशन 2017 का विजय मंत्र भी दिया। इस दौरान उन्होंने फैसला लिया कि वह रमजान के बाद पहली बार नुक्कड़ मीटिंग्स में खुद शामिल होकर बसपा की नीतियों और सपा सरकार की खामियों को जनता के सामने रखेंगी।
पब्लिक के बीच जाने का दिया मूलमंत्र... बहन मायावती ने बैठक में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं सहित प्रत्याशियों को पब्लिक के बीच जाने का मूलमंत्र दिया। साथ ही महिला कार्यकर्ताओं को महिलाओं के बीच बसपा का संदेश पहुंचाने का भी आदेश दिया। कैडर को मजबूत करने की तैयारियां बसपा में काफी पहले से शुरू हो गई हैं। बहन मायावती की स्ट्रैटेजी का कमाल ही उत्तराखंड सहित एमएलसी और राज्यसभा चुनावों में भी देखने को मिला था।
बहन मायावतीजी ने कहा कि यह ‘अच्छे’ संकेत है कि केन्द्र की भाजपा सरकार और प्रदेश की सपा सरकार की ‘जनविरोधी’ नीतियों के ख़िलाफ लोगों का संघर्ष और विरोध भी काफी तेजी पकड़ रहा है और दोनों ही सरकारें पूरी तरह से बेनकाब होती जा रही हैं।बसपा प्रमुख ने बैठक में पार्टी संगठन की जमीनी स्तर पर गतिविधियों, सर्वसमाज में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने से सम्बधित पूरे वर्ष चलने वाले मिशनरी कार्यों के साथ-साथ चुनावी तैयारियों पर भी गहन चर्चा की और इस बारे में फिर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बहनजी ने आगे कहा कि बसपा आने वाले विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में ही नहीं, बल्कि उत्तराखण्ड और पंजाब में भी अपने बलबूते पर ही चुनाव लड़कर सरकार बनाने का प्रयास करेगी। पार्टी ने इसी के हिसाब से अपनी तैयारी की है और आगे भी ऐसी ही तैयारी जारी रहेगी। जयभीम.. नमो बुद्धाय.. |
|
|
No comments:
Post a Comment