Wednesday, June 15, 2016

विश्‍वभारती शोध पत्रिका में 'एस आर हरनोट की कहानियों का पारिस्थितिक संदर्भ' शोध लेख। ( कथा पुस्‍तक-लिटन ब्‍लॉक गिर रहा है )

विश्‍वभारती शोध पत्रिका में
'एस आर हरनोट की कहानियों का पारिस्थितिक संदर्भ' शोध लेख।
( कथा पुस्‍तक-लिटन ब्‍लॉक गिर रहा है )
विश्‍वभारती पत्रिका 'विश्‍वभारती, शांतिनिकेतन के तत्‍वावधान में प्रकाशित होने वाली शोध पत्रिका है जिसके संपादक हैं-प्रो0 मुक्‍तेश्‍वर नाथ तिवारी। इसके ताजा अंक में 'लिटन ब्‍लॉक गिर रहा है' कथा संग्रह की कहानियों पर उत्‍तर बंग विश्‍वविद्यालय, सिलीगुड़ी प्ं0बंगाल के हिंदी विभाग के हैड डॉ0 सुनील कुमार दि् वेदी जी का शोध आलेख उपयुक्‍त शीर्षक से प्रकाशित है। उन्‍होंने इन कहानियों को पारिस्थितिक संदर्भ में व्‍याख्‍यायित करने का गंभीर प्रयास किया है। मैं उनका और प्रो0 तिवारी जी का मन से आभारी हूं। शोध छात्रों के लिए यह बहुत सहायक होगा------मैं यहां पत्रिका का पता भी दे रहा हूं--विश्‍वभारती पत्रिका, संपादक-प्रो0 मुक्‍तेश्‍वर नाथ तिवारी, हिन्‍दी भवन, शान्तिनिकेतन-731234 पश्चिम बंगाल।

No comments:

Post a Comment