Tuesday, June 7, 2016

अब वो कह रहे हैं कि दादरी के बिसाहड़ा गांव का अखलाक स्थानीय अपराधियों और दंगाइयों की मार से नहीं, किसी गंभीर बीमारी से मरा था. और इस तरह के सफेद झूठ को खबर बनाकर कुछ अखबार और टीवी वाले प्रकाशित-प्रसारित भी कर रहे हैं.

Urmilesh Urmil
'डलहौजी के पास गेस्टहाउस की बालकनी से. लाल टिन की कई छतें यहां दिखती थीं!'
ऐसा न तो कभी सुना था, न देखा था! अब वो कह रहे हैं कि दादरी के बिसाहड़ा गांव का अखलाक स्थानीय अपराधियों और दंगाइयों की मार से नहीं, किसी गंभीर बीमारी से मरा था. और इस तरह के सफेद झूठ को खबर बनाकर कुछ अखबार और टीवी वाले प्रकाशित-प्रसारित भी कर रहे हैं. कैसा समाज उभर रहा है, कैसी सियासत है, कैसी कानून व्यवस्था और कैसा मीडिया है! क्या अखलाक के शरीर पर चोट के असंख्य निशान किसी गंभीर बीमारी ने बनाये थे? अखलाक का बेटा दानिश किसी बीमारी से घायल हो गया था? वह तो एक भाजपाई मंत्री के ही नोएडा स्थित अस्पताल में लाया गया था. किसी तरह उसकी जान बच पाई. पूरी तरह शायद अब भी स्वस्थ नहीं हो सका. उसके शरीर पर लगे गहरे घाव किस बीमारी के थे, मक्कारों? झूठ और फरेब के इन सौदागरों ने बिसाहड़ा में नया प्रपंच रचा है. दो ही मकसद हैं- अपराधियों को बचाना और नये प्रपंच से इलाके में फिर से दंगाई माहौल बनाना. चुनाव जो आ रहे हैं!

लोकतंत्र में आभिजात्य के लिये खास कोना: यूपीए में किसी 'एक दामाद जी' को हवाई अड्डों पर खास सुविधा मिली थी. सिविल सोसायटी ने उसे नापसंद किया. आज जो सरकार में हैं, उन्होंने जमकर विरोध किया उसका. अच्छा लगा, लोकतांत्रिकता का तकाजा यही था. पर अब सुन रहा हूं(छपी खबर के मुताबिक) कि 'हिन्दुत्ववादी राष्टृवादियों' की NDA सरकार देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर यात्रियों के लिये दो तरह की अलग व्यवस्था करने जा रही है. कुछ काउंटर होंगे VVIP s के लिये और शेष काउंटर आम जनता के लिये. VVIPs वाले गेट पर न्यूनतम चेकिंग और न्यूनतम दस्तावेजीकरण की सुविधा होगी. इन VVIPs में देश के बडे़ ओहदेदारों के साथ अब बड़े उद्योगपति और फिल्मी हस्तियां भी शामिल होंगी. ऐसे 'विशिष्ट भारतीय यात्रियों' को विशेष रूप से बनाये गये आव्रजन काउंटर पर जाने और फौरन हवाई यात्रा के लिये अंदर दाखिल होने की सुविधा होगी. है न कमाल, लोकतंत्र का कारपोरेटी मिजाज, आ रहा है रामराज! वैसे भी 'हिन्दुत्ववाद' में चार वण॓ तो पहले से ही तय हैं!

No comments:

Post a Comment