योग दिवस(आजकल ज्यादा लोग योगा-डे बोलते हैं) के अवसर पर सरकार और सत्ताधारी दल के समथ॓कों की तरफ से देश भर में अनेक योग शिविर या योग काय॓क्रम आयोजित किये गये. इस पर करोडों खच॓ हुए. लेकिन यह कोई चौंकाने या ज्यादा चिंतित करने वाली बात नहीं. हमारी सरकारें इससे ज्यादा गैरजरूरी कामों में और ज्यादा राशि खच॓ करती रहती हैं. चिंतित करे वाली और चौंकाने वाली बात थी कि इन तमाम काय॓क्रमों/समारोहों में सिफ॓ खाते-पीते घर वाले या यूं कहें धनवान या मध्यवगी॓य लोग ही नजर आये. किसान, मजदूर, आदिवासी, दलित और आम गरीब तो कहीं नहीं दिखे. क्या हमारी सरकारों ने गरीबों को इन काय॓क्रमों में आमंत्रित नहीं किया या गरीबों ने ऐसे काय॓क्रमों को फालतू, प्रचारात्मक और अमीरों का चोंचला समझकर इनसे अपने को दूर रखा! सच क्या है भाई!

No comments:
Post a Comment