Tuesday, June 21, 2016

आदिवासी युवती मडकम हिडमे को अर्ध सैनिक बलों नें घर से खींच कर बलात्कार किया और गोली से उड़ा दिया आज हिमाचल प्रदेश में पालमपुर में संभावना संस्थान में देश भर से आये सामाजिक कार्यकर्ताओं नें हिडमे के लिए न्याय, आदिवासियों के ऊपर सरकारी ज़ुल्मों के विरोध में और सोनी सोरी के साथ एकता के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया . इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध चिन्तक सुभाष गाताडे, नवीन चन्द्र, सुधा बसंत, जावेद भाई , उपासना, हीरेन गांधी तथा न्यू सोशलिस्ट इनिशिएटिव के लगभग सत्तर साथियों एवं आसपास के सैंकड़ों साथियों नें हिस्सा लिया साथियों आदिवासियों को उनकी लड़ाई में अकेला मत छोड़ देना आदिवासी इस देश की जल जंगल ज़मीन बचाने की लड़ाई लड़ रहा है आदिवासी जीतेंगे तभी आप बचेंगे आदिवासियों की लड़ाई जिंदाबाद

Himanshu Kumar
आदिवासी युवती मडकम हिडमे को अर्ध सैनिक बलों नें घर से खींच कर बलात्कार किया और गोली से उड़ा दिया
आज हिमाचल प्रदेश में पालमपुर में संभावना संस्थान में देश भर से आये सामाजिक कार्यकर्ताओं नें हिडमे के लिए न्याय, आदिवासियों के ऊपर सरकारी ज़ुल्मों के विरोध में और सोनी सोरी के साथ एकता के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया .
इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध चिन्तक सुभाष गाताडे, नवीन चन्द्र, सुधा बसंत, जावेद भाई , उपासना, हीरेन गांधी तथा न्यू सोशलिस्ट इनिशिएटिव के लगभग सत्तर साथियों एवं आसपास के सैंकड़ों साथियों नें हिस्सा लिया
साथियों आदिवासियों को उनकी लड़ाई में अकेला मत छोड़ देना
आदिवासी इस देश की जल जंगल ज़मीन बचाने की लड़ाई लड़ रहा है
आदिवासी जीतेंगे तभी आप बचेंगे
आदिवासियों की लड़ाई जिंदाबाद

No comments:

Post a Comment