आप सभी की दुआओं से सही सलामत अस्पताल से घर पहुंच गए।
घटना 1 जून प्रात: 11 बजे की है। तारा देवी शिमला लोकनिर्माण वर्क शॉप में हमारे मित्र की रिटायरमैंट पार्टी थी। आयोजकों ने शिमला ओल्ड बस स्टैंड, प्रचायत भवन के सामने शर्मा स्वी शॉप प्रौ0 गिरधारी लाल एण्ड सन्ज से बर्फी और गुलाब जामुन लाए थे। एक एक बर्फी के पीस ने 35 से ज्यादा लोगों को बीमार कर दिया और मुझ सहित कई लोगों को अस्पताल भर्ती होना पड़ा। हम आभारी है शिमला एस पी नेगी साहब के और थाना बालुगंज के जिन्होंने तुरन्त छानबीन कर ली। लेकिन आप तो जानते हैं--छानबीन मतलब ढाक के तीन पात। क्या करें किसी की जान की कीमत आज शून्य है। बजाए अपनी गलती मानने के लगता है शर्मा स्वीट यह तर्क देने में व्यस्त है कि उनकी मिठाईयों सही थी---इतनी संवेदना तो उन में होनी चाहिए थी कि वे अस्पताल में भीर्ती लोगों का हाल पूछते। लेकिन व्यापार तो व्यापार है, जिसमें जीवन कहीं नहीं है। लेकिन हमें उम्मीद है पुलिस न्याय करेगी।
Harnot SR Harnot
घटना 1 जून प्रात: 11 बजे की है। तारा देवी शिमला लोकनिर्माण वर्क शॉप में हमारे मित्र की रिटायरमैंट पार्टी थी। आयोजकों ने शिमला ओल्ड बस स्टैंड, प्रचायत भवन के सामने शर्मा स्वी शॉप प्रौ0 गिरधारी लाल एण्ड सन्ज से बर्फी और गुलाब जामुन लाए थे। एक एक बर्फी के पीस ने 35 से ज्यादा लोगों को बीमार कर दिया और मुझ सहित कई लोगों को अस्पताल भर्ती होना पड़ा। हम आभारी है शिमला एस पी नेगी साहब के और थाना बालुगंज के जिन्होंने तुरन्त छानबीन कर ली। लेकिन आप तो जानते हैं--छानबीन मतलब ढाक के तीन पात। क्या करें किसी की जान की कीमत आज शून्य है। बजाए अपनी गलती मानने के लगता है शर्मा स्वीट यह तर्क देने में व्यस्त है कि उनकी मिठाईयों सही थी---इतनी संवेदना तो उन में होनी चाहिए थी कि वे अस्पताल में भीर्ती लोगों का हाल पूछते। लेकिन व्यापार तो व्यापार है, जिसमें जीवन कहीं नहीं है। लेकिन हमें उम्मीद है पुलिस न्याय करेगी।
No comments:
Post a Comment