Sunday, June 26, 2016

Himanshu Kumar राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में अफवाह फैलाने और दंगा कराने की क्लासेज लगती है

Himanshu Kumar
अकबर बाबर का पोता था
तुलसीदास अकबर के समय में हुए थे
तुलसीदास के रामचरितमानस लिखने के बाद अयोध्या में राम के मंदिर बनने शुरू हुए

रामचरितमानस लिखे जाने के पहले अयोध्या में राम का कोई मंदिर नहीं था
लेकिन संघी फैलाते हैं की बाबर ने राम का मंदिर तोड़ दिया था
अरे जो मंदिर पोते के समय में बना वह दादा ने कैसे तोड़ दिया था ?
यह बिल्कुल वैसा ही तर्क है जो आजकल भक्त फैला रहे हैं
असालियत में nsg की स्थापना 1974 में हुई
नेहरु की मृत्यु 1964 में हुई
तो भक्तों के मुताबिक तो नेहरू ने अपनी मृत्यु के 10 साल बाद बने nsg ग्रुप की सदस्यता 10 साल पहले ही ठुकरा दी थी ?
इसी तरह से संघियों ने टीपू सुल्तान के बारे में झूठा प्रचार किया था
टीपू सुल्तान की मृत्यु 1799 में हुई
और कैमरे का आविष्कार 1840 में हुआ
लेकिन भक्तों ने किसी व्यक्ति की फोटो टीपू सुल्तान की फोटो कहकर फैलाने शुरू की थी
जब 1799 में कैमरा ही नहीं बना था तो टीपू सुल्तान की फोटो कहां से आ गई ?
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में अफवाह फैलाने
और दंगा कराने की क्लासेज लगती है

No comments:

Post a Comment