Tuesday, June 21, 2016

बुनियाद के पत्थर,टिहरी ज़िले में पेटब गांव के गुणा नन्द पेटवाल । Rajiv Nayan Bahuguna Bahuguna

बुनियाद के पत्थर,टिहरी ज़िले में पेटब गांव के गुणा नन्द पेटवाल ।
Rajiv Nayan Bahuguna Bahuguna
---------------
ये हैं टिहरी ज़िले में पेटब गांव के गुणा नन्द पेटवाल । उम्र 90 को छूने वाली है , लेकिन अभी तक कर्म योगी । उत्तरा खण्ड के प्रतिष्ठित लोगों में शुमार हैं । एक मोटर मेकेनिक के रूप में किशोरावस्था में कर्म यात्रा शुरू की । करोड़ों कमाए , करोड़ों गंवाये ।देहरादून स्थित इनके प्रतिष्ठित गुणा वर्क शॉप को कौन उत्तराखण्डी नही जानता होगा । आज मैं अपनी बुलेट धुलवाने इनके वर्क शॉप आया । अपने अधीनस्थ दर्जनों कर्मचारियों को हटा कर बुज़ुर्ग गुणा चाचा बोले -इनकी गाडी मैं खुद धुलूँगा । मेरी आँखें भर आयीं । बड़ी गाड़ियों के अधिष्ठाता हैं , पर मुझे पहला स्कूटर इन्हीने दिलवाया था । युग बीत गए उस प्रसङ्ग को ।मेरे पिता के हम उम्र और मित्र हैं । आपका क्या ख्याल है दोस्तों ।

Rajiv Nayan Bahuguna Bahuguna's photo.

No comments:

Post a Comment